Kanpur Truck Accident : 'मौत की लिफ्ट' में छह जिंदगी खत्म, 15 गंभीर रूप से घायल
हमीरपुर के कलौली तीर गांव और कानपुर घाटमपुर के बरनांव गांव के रहने वाले मजदूर परिवारों ने सिरसागंज फीरोजाबाद के लिए ट्रक में लिफ्ट ली थी। रास्ते में कानपुर देहात के मऊखास गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। वहीं कई लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी है।;
कानपुर (Kanpur) में मऊखास गांव के पास सोमवार की रात अनियंत्रित ट्रक पलटने (Truck Accident ) से उसमें सवार तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। आठ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में कई लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये सभी सीमावर्ती हमीरपुर के कलौली तीर गांव और कानपुर घाटमपुर के बरनांव गांव के रहने वाले हैं, जो कि दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। इन्हें आलू की खुदाई करने का काम मिला था। सोमवार की रात भोगनीपुर चौराहे पर पहुंचने के बाद इन्होंने एक ट्रक में लिफ्ट ली, जो कि कोयला लेकर इटावा की ओर जा रहा था। कुछ मजदूर कैबिन में और कुछ पीछे बैठ गए।
इटावा राजमार्ग पर मउखास गांव के पास अचानक ट्रक चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया, जिससे चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी को पास के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चों समेत छह लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में घाटमपुर के बरनांव गांव निवासी 41 वर्षीय रमेश, 45 वर्षीय पिंकी, 14 वर्षीय चन्दावती, हमीरपुर के कलौलीतीर निवासी 42 वर्षीय राधा, उसकी 8 वर्षीय बेटी कोमल शामिल है। हादसे में 4 वर्षीय सूरज ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस को ट्रक चालक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस उसका पता लगाने में जुटी है।