Nupur Sharma: अखिलेश-मायावती ने की नूपुर शर्मा को जेल भेजने की मांग, जयंत का भी चढ़ा पारा

बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता छह साल के लिए निलंबित होने के बाद नूपुर शर्मा विपक्ष के निशाने पर आ गई हैं। सप, बसपा और आरएलडी ने नूपुर शर्मा के खिलाफ बयान दिए हैं। रिपोर्ट में पढ़िये किसने क्या कहा...;

Update: 2022-06-06 05:54 GMT

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की प्राथमिक सदस्यता (Primary Membership) छह साल के लिए निलंबित (Suspended) करने के फैसले ने देश की सियासत (Politics) में हलचल पैदा कर दी है। बीजेपी समर्थक जहां इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं तो वहीं कई लोग मांग कर रहे हैं कि निलंबन करना ही पर्याप्त नहीं है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने तो नूपुर शर्मा को जेल भेजने की ही मांग कर दी है। यही नहीं राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने भी नूपुर शर्मा के निलंबन पर हो रही बहस को लेकर मीडिया को भी घेरा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज लिखा, 'देश में सभी धर्मों का सम्मान जरूरी। किसी भी धर्म के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल उचित नहीं। इस मामले में बीजेपी को भी अपने लोगों पर सख्ती से शिकंजा कसना चाहिए। केवल उनको सस्पेंड व निकालने से काम नहीं चलेगा बल्कि उनको सख्त कानूनों के तहत जेल भेजना चाहिए।' उन्होंने आगे लिखा, 'कानपुर में अभी हाल में जो हिंसा हुई है, उसकी तह तक जाना भी बहुत जरूरी। साथ ही, इस हिंसा के विरुद्ध हो रही पुलिस कार्रवाईयों में निर्दोष लोगों को परेशान ना किया जाए, बीएसपी की यह भी मांग है।'

सपा प्रमुख अखिलेश ने कार्यवाही को अपर्याप्त बताया

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी नूपुर शर्मा के निलंबन को भी अपर्याप्त बताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'भाजपा नूपुर शर्मा पर सिर्फ़ निलंबन की दिखावटी कार्रवाई न करे बल्कि वैधानिक क़दम उठाए। विवादित बयान पर भाजपा से निलंबन तो उनका भी हुआ था, जो आज उप्र की भाजपा सरकार में मंत्री बने बैठे हैं।' उधर, आरएलडी प्रभारी जयंत चौधरी ने ट्वीट कर लिखा है कि सरकार का अधिकारिक रूख है कि भाजपा भाजपा प्रवक्ता मामूली तत्व हैं, मुख्यधारा के मीडिया को बहसों पर इतना स्क्रीन टाइम देना बंद कर देना चाहिए?

बता दें कि नूपुर शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने टीवी पर बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनकी टिप्पणी के विरोध में उन्हें धमकियां मिल रही थी। नूपुर शर्मा के बयान का हवाला देकर कानपुर में तीन जून को जेल भरो आंदोलन करने और बाजार बंद करने का आह्वान किया था। इस दौरान लोगों को भड़काने की साजिश काम कर गई और हिंसा हो गई। हालांकि पुलिस ने समय रहते हालात को नियंत्रित कर लिया और मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी समेत अन्य 29 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

बीजेपी ने भी नूपुर शर्मा के बयान को गैरजिम्मेदाराना और आपत्तिजनक माना और उन्हें छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। नूपुर शर्मा के साथ ही दिल्ली बीजेपी के हेड नवीन कुमार जिंदल की सदस्यता को भी छह साल के लिए निलंबित किया गया है। नुपूर शर्मा से संबंधित अन्य खबर पढ़ने के लिए उपरोक्त लिंक पर क्लिक कीजिए। 

Tags:    

Similar News