Kanpur Violence : कानपुर हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी का मांगा जाएगा पुलिस रिमांड, जानिये कब आएगा फैसला

कानपुर कोर्ट ने मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी और उसके तीन साथियों को 14 दिन के लिए ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा था। पुलिस का कहना है कि अब नए सबूत मिले हैं, जिसके बाद इन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेना जरूरी है।;

Update: 2022-06-08 10:02 GMT

उत्तर प्रदेश में कानपुर में तीन जून को भड़की हिंसा (Kanpur Violence) के मास्टरमाइंड मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी (Mastermind Hayat Zafar Hashmi) को चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट (Chief Metropolitan Magistrate Court) में पेश किया जाएगा। पुलिस हयात के साथ ही उसके साथी जावेद, राहिल और सुफियान की भी 14 दिन के लिए पुलिस रिमांड मांगेगी। इस पेशी के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे शहर में ड्रोन (Drone) की मदद से निगाह रखी जा रही है ताकि कहीं कोई उपद्रव न हो सके। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व कांग्रेस नेता हयात जफर हाशमी का नाम बतौर मास्टरमाइंड के रूप में सामने अया था। उसने मुस्लिम समुदाय के लोगों को भड़काने के लिए जहां पोस्टर लगाए तो वहीं सोशल मीडिया पर भी विवादित बयान दिए। कानपुर हिंसा के बाद से हयात जफर हाशमी अपने साथियों के साथ फरार हो गया था। पुलिस ने हालांकि 24 घंटे के दौरान ही हाशमी को उसके तीन साथियों के साथ लखनऊ के हजरतगंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन के लिए ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया था।

अब पुलिस के पास ऐसे सबूत मिले हैं, जिससे पता चल रहा है कि हयात जफर हाशमी टेरेर फंडिंग मामले का भी संदिग्ध है। उसके अकाउंट में विदेशी से मोटी रकम आई है। उसके पीएफआई के लिंक भी जांचे जा रहे हैं। साथ ही कानपुर हिंसा से जुड़े बड़े नामों का खुलासा करने के लिए भी हयात जफर हाशमी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करना चाहती है। यही नहीं, हयात जफर हाशमी के साथ ही उसके तीन साथियों को भी 14 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजने की अपील करेगी। इस मामले में आज सुनवाई होनी थी, लेकिन अब बताया जा रहा है कि कल यानी गुरुवार को या फिर शुक्रवार को इस अर्जी पर सुनवाई हो सकती है। 

Tags:    

Similar News