Kanwar Yatra 2023: यूपी में सड़क हादसों में दो कांवड़ियों की मौत, चार घायल

Kanwar Yatra 2023: सावन महीने में कांवड़ियां विभिन्न तीर्थ स्थल से जल लाकर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करते हैं। इस बीच एक मुजफ्फरनगर से कांवड़ियों की दर्दनाक खबर सामने आई है। अलग-अलग हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई है।;

Update: 2023-07-14 10:58 GMT

Kanwar Yatra 2023: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं होने से दो कांवड़ियों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, पहली घटना गुरुवार के दिन बरला गांव के पास हरिद्वार और दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। यहां तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से कांवड़ ले जा रहे 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इस बीच कार की टक्कर इतनी तेज थी कि कांवड़ियों की गाड़ी में आग लग गई। इस दौरान सड़क पर ही गाड़ी धूं-धूं कर जलने लगी। इससे आस-आस के लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं दूसरा हादसा भोपा थाना क्षेत्र में हुआ, जहां दो बाइकों के बीच आमने सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार घायल हुए हैं। 

पहला हादसा हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर हुआ

पुलिस ने बताया कि दीपक और राजकुमार बाइक पर हरिद्वार से गंगाजल लाकर बुलंदशहर लौट रहे थे। इस बीच हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर अचनाक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक कांवड़िये की मौत हो गई। साथ ही पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

ये भी पढ़ें... बारिश और बाढ़ भी नहीं रोक पाए कांवड़ियों के कदम, हरिद्वार में उमड़ा शिवभक्तों का जनसैलाब

भोपा थाना क्षेत्र में दो बाइकों में टक्कर

वहीं, दूसरा सड़क हादसा भोपा थाना क्षेत्र में हुआ। इस बीच दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबित दोनों बाइक पर कांवड़ियां ही सवार थे। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हो गए। इसके साथ ही मृतक की पहचनान ब्रह्मदास के रूप में हुई है। वहीं अरुण, बाबी के साथ सूरज इस दुर्घटना में घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है, जहां पर घायलों का  इलाज जारी है।

Tags:    

Similar News