कासगंज में महिला सिपाही ने किया फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास, थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप, देखिये वीडियो
कासगंज जिले के कोतवाली सहावर में तैनात वैशाली पुंडीर नामक महिला सिपाही ने अपने आवास पर फंदा डालकर जान देने की कोशिश की। इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर भी निशाना साधा जाने लगा है। जानिये पूरा मामला...;
उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक महिला सिपाही के फंदा लगाकर आत्महत्या करने के प्रयास की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस महकमे हड़कंप मच गया। महिला सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में पीड़िता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। लोग यूपी पुलिस के साथ ही योगी सरकार को भी घेरने लगे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कासगंज जिले के कोतवाली सहावर में तैनात वैशाली पुंडीर नामक महिला सिपाही ने अपने आवास पर फंदा डालकर जान देने की कोशिश की। इससे पहले उसने एक सुसाइड नोट भी बनाया, जिसमें लिखा कि वह अपने थाना प्रभारी की प्रताड़ना से परेशान होकर जान देने जा रही है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी करीब एक महीने से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वो सबको प्रताड़ित करते हैं। वैशाली ने तबीयत खराब होने पर थोड़े वक्त के लिए छुट्टी मांगी थी, लेकिन थाना प्रभारी ने फटकार लगाकर बैंक ड्यूटी पर पहुंचने को कहा और चेतावनी दी कि अगर लेट किया तो सख्त कार्रवाई करेंगे। बताया गया है कि इसके बाद वैशाली अपने आवास पर पहुंची और फंदा लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया।