KGMU बन रहा संक्रमण का अड्डा, वाइस चांसलर के बाद चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 1.5 लाख को पार कर गई है। इस बीच लखनऊ में स्थित केजीएमयू के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, इसके पहले वाइस चांसलर कोरोना का शिकार हुए थे।;

Update: 2020-08-22 12:44 GMT

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर अब धीरे-धीरे अस्पतालों में प्रवेश करने लगा है। लखनऊ में स्थित केजीएमयू अस्पताल में कोरोना संक्रमण का केस पहले से और भी ज्यादा आक्रामक होता जा रहा है। केजीएमयू के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट कोरोना का शिकार हो गए हैं।

इसके पहले वाईस चांसलर बिपिन पुरी कोरोना पाॉजिटिव पाए गए थे। चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ एसएन शंखवार कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें होम आइसोलेशन पर रखा गया है। वहीं, उनके संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

केजीएमयू के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट और वाईस चांसलर के अलावा चिकित्सा अधीक्षक एमएस ओझा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग की हेड डॉक्टर अमिता जैन भी कोरोना से ग्रसित हो गई है।

केजीएमयू प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक माइक्रोलॉजी विभाग के कुल 17 कर्मचारी कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं। यूपी में स्वास्थ्यकर्मी के अलावा कई मंत्री भी कोरोना का शिकार हो चुके हैं। इसमें से कुछ मंत्री ठीक हुए तो कुछ लोगों की जान चली गई।

कोरोना संक्रमित दो मंत्रियों की मौत हो चुकी है। इनमें से योगी सरकार के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री वरुण कमल रानी शामिल है। पूरे प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 1,77,239 तक पहुंच गई है। जबकि संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 2797 तक पहुंच गया है। 

हालांकि राहत की बात है कि कुल कोरोना केस में अब तक 1,26,257 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 


Tags:    

Similar News