UPSC CSE 2021: श्रुति शर्मा ने हासिल किया पहला स्थान, जानिये बिजनौर की इन दो लड़कियों की कामयाबी की कहानी

संघ लोक सेवा आयोग ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा 2021 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) ने पहला स्थान हासिल किया है।;

Update: 2022-05-30 11:52 GMT

UPSC CSE 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को सिविल सेवा (Civil Service) परीक्षा 2021 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) ने पहला स्थान हासिल किया है। हालांकि, बिजनौर की एक और छात्रा स्मृति भारद्वाज(Smriti Bhardwaj) ने 176वां स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।

इस बार भी UPSC के एग्जाम में लड़कियों का दबदबा रहा है। परीक्षा में एक तरफ जहां श्रुति शर्मा ने टॉप किया है। वहीं, टॉप फोर में लड़कियां ही रही है। मूलरूप से बिजनौर(Bijnor) की रहने वाली श्रुति शर्मा ने अपनी पढ़ाई दिल्ली में रहकर पूरी की हैं। श्रुति की काबलियत का अंदजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने देश की टॉप-3 यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। दिल्ली यूनिवर्सिटी(Delhi University) के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से श्रुति ने बीए आॅनर्स की पढ़ाई की। इसके अलावा जेएनयू(JNU) से इतिहास में मास्टर डिग्री हासिल की। जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की सिविल सेवा परीक्षा एकेडमी से तैयारी की। फिलहाल ये जामिया के हॉस्टल में रह रही थी।

बिजनौर की रहने वाली स्मृति भारद्वाज ने भी इस परीक्ष्रा में सफलता हासिल की है। 176वां स्थान लाकर जिले का नाम रोशन किया है। साहित्य बिहार की रहने वाली स्मृति ने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की है। 2011 में स्मृति ने सेंट मैरी स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा पास की है। साथ ही 2013 में इंटरमीडिएट। स्मृति भारद्वाज ने इंटर में भी टॉप किया था। पिता संजय भारद्वाज यूपी ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात हैं। मां हाउसवाइफ है। स्मृति

Tags:    

Similar News