UP Election 2022 : सीएम योगी आदित्यनाथ और गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई, जानिये वजह?
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेडी डॉन नाम के ट्विटर हैंडल से तीन ट्वीट करके धमकी दी गई। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि मंदिर और अन्य जगहों की जांच कराई गई। अभी आपत्तिजनक नहीं मिला है।;
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस (Gorakhpur Police) ने यह फैसला लेडी डॉन के ट्वीट अकाउंट से मिली धमकी के बाद लिया है। इसके अलावा मेरठ (Meerut) के साथ ही लखनऊ (Lucknow) स्थित विधानसभा को भी उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लेडी डॉन नाम के ट्विटर हैंडल से तीन ट्वीट किए गए। पहले ट्वीट में लिखा कि विधानसभा, लखनऊ रेलवे स्टेशन और बस अड्डा पर बम लगा दिया गया है। योगी आदित्यनाथ की भी हत्या हो जाएगी। एक घंटा बाद भीम सेना की अध्यक्ष सीमा सिंह मानव बम बनकर योगी आदित्यनाथ को मारेगी। राशिद ने बम लगा दिया है।
अन्य ट्वीट में कहा कि गोरखनाथ मठ में आठ जगह सुलेमान भाई ने बम लगा दिया है। इससे योगी आदित्यनाथ के चीथड़े उड़ जाएंगे। ट्वीट में एक बार फिर सीमा सिंह के नाम का इस्तेमाल किया गया था। इसके एक घंटे बाद फिर ट्वीट किया और कहा कि मेरठ में दस जगह बम ब्लास्ट होंगे।
धमकी मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही गोरखनाथ मंदिर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा कि मंदिर और अन्य जगहों की जांच कराई गई। अभी आपत्तिजनक नहीं मिला है। केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।