लखीमपुर खीरी घटना को लेकर राहुल-प्रियंका का ट्वीट, कहा पहले बेटी बचाओ और अब अपराधी बचाओ

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने एक खबर को शेयर करते हुए कहा कि योगी सरकार जरा हमें बताएंगे कि प्रदेश में ये क्या हो रहा है?;

Update: 2020-10-18 08:46 GMT

उत्तर प्रदेश में कानून के बिगड़े हालात और प्रशासन की लापरवाही के बीच यूपी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने में हैं। हाथरस कांड के बाद ऐसी ही घिनौने चार वारदात हो चुकी है। इस बीच सरकार के कड़ी निर्देश होने के बावजूद अपराधी बेखौफ हो गए है या प्रशासन खस्ता हो गई है।

इसका जवाब तो सरकार के पास ही है। पहले बीजेपी नेता के द्वारा बेगुनाह व्यक्ति की हत्या और अब बीजेपी विधायक के द्वारा आरोपी को बचाया जा रहा है। इसी सवाल को लेकर एक बार फिर विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी योगी सरकार पर निशाना साधा है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि क्या यूपी के सीएम बताएंगे कि यह किस 'मिशन' के तहत हो रहा है? बेटी बचाओ या अपराधी बचाओ? जबकि राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी की शुरुआत बेटी बचाओ से हुई थी, लेकिन अब ये अपराधियों को बचा रहे हैं।

दरअसल, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक खबर शेयर की है। यह खबर लखीमपुर खीरी में एक लड़की के साथ हुई छेड़खानी की है। पुलिस ने छेड़खानी के तहत आरोपी को थाने में बंद कर दिया था। जिसे बीजेपी विधायक लोकेंद्र बहादुर आरोपी को थाने से छुड़ाकर ले गए।

बीजेपी विधायक का आरोपी के बचाव को लेकर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने योगी सरकार से सवाल किया। बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक लोकेंद्र बहादुर अपने कार्यकर्ताओं के साथ लखीमपुर खीरी जिले के मोहम्मदी कोतवाली इलाके में पहुंचे थे।

इस दौरान थाने में बंद आरोपी को छुड़ाने को लेकर काफी हंगामा भी किया था। इसके बाद विधायक थाने में बंद छेड़खानी के आरोपी को छुड़ाकर ले गए।

Tags:    

Similar News