कुशीनगर में बाइक सवार बदमाशों ने शराब व्यवसायी को चाकुओं से गोदा, ताबड़तोड़ प्रहार से मौके पर मौत
यह घटना कुशीनगर के अहिरौली बाजार के मुजडीहा बाजार की है। यहां 40 वर्षीय व्यास मुनि यादव की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushinagar) में बाइक सवार दो बदमाशों ने शराब व्यवसायी पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमलावर तब तक वार करते रहे, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। मौके पर मौजूद शराब व्यवसायी के नौकर ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जगह-जगह नाकाबंदी करा दी गई। बावजूद इसके आरोपियों का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने हत्या (Murder) का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुशीनगर के अहिरौली बाजार के मुजडीहा बाजार की घटना है। यहां 40 वर्षीय व्यास मुनि यादव की पिपराइच-परतावल मार्ग के किनारे देसी शराब की दुकान है। महराजगंज निवासी सुनील दुकान पर मुनीमी करता है। वो रात को दुकान के भीतर ही सोता था। रविवार की रात करीब दस बजे व्यास मुनि दुकान बंद करके कैश का मिलान कर रहे थे। इस दौरान सुनील रात का खाना बनाने लगा।
इस दौरान बाइक पर सवार दो युवक आए। उन्होंने आते ही व्यासमुनि को दबोच लिया और ताबड़तोड़ चाकुओं से प्रहार करना शुरू कर दिया। व्यासमुनि के चिल्लाने की आवाज सुनकर सुनील वहां पहुंचा तो दृश्य देखकर सकपका गया। वो तेजी से बाहर भाग और दुकान के पास झाड़ियों में छिप गया। सुनील ने बताया कि हमलावर तब तक व्यासमुनि पर प्रहार करते रहे, जब तक उनकी जान नहीं चली गई। वारदात को अंजाम देने के बाद परतालव मार्ग की ओर फरार हो गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि हत्या की वारदात सुनते ही नाकाबंदी कर दी गई। मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। शव पर सीने और पेट पर तेजधार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी खंगालने का प्रयास करेंगे। परिजनों और रिश्तेदारों से पूछताछ करने का प्रयास किया जाएगा कि वारदात के पीछे की वजह क्या हो सकती है। मामले की जांच तेजी से करके आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।