UP में शराब के शौकीनों पर पड़ी महंगाई की मार, आज से ज्यादा ढिली करनी पड़ेगी जेब, जानिये नई कीमतें
UP Liquor Price: नई आबकारी नीति के तहत शराब की कीमतों में 10 से 40 रुपये तक इजाफा किया गया है।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शराब का शौकीन (Wine Lover) करने वाले लोगों पर आज से महंगाई (Dearness) की मार ज्यादा बढ़ गई है। नई आबकारी नीति (New Excise Policy) के तहत शराब की कीमतों में 10 से 40 रुपये तक इजाफा (Alcohol Price Hiked) किया गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि इंग्लिश या रेगुलर ब्रांड के पव्वे की कीमत 150 रुपये अधिक है तो कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक अप्रैल से शराब की कीमतों को रेग्यूलाइज किया जाता है। पुराने रेट पर शराब पाने के लिए शुक्रवार को प्रदेशभर के ठेकों पर भारी भीड़ नजर आई। लोग ज्यादा से ज्यादा शराब की बोतलें ले जाना चाहते थे। अब आज से नई कीमतें जारी कर दी गई हैं।
नई आबकारी नीति के तहत टेट्रा पैक वाली शराब 10 रुपये महंगी हो गई है, जबकि 150 रुपये से नीचे कीमत वाले पव्वे की शीशी भी 10 रुपये तक महंगी मिलेगी। अद्धी की बोतल में 20 रुपये और 750 एमएल वाली बोतल की कीमत में 40 रुपये का इजाफा किया है। जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह के मुताबिक रेगुलर ब्रांड या अंग्रेजी शराब, जिनके पव्वे की कीमत 150 रुपये या इससे अधिक है, वो पुराने रेट पर ही मिलेगी।
दस अप्रैल तक खत्म होगा पु्राना स्टॉक
जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह के मुताबिक शराब के नए दामों को सिस्टम में अपलोड कर दिया गया है। अभी भी पुराना स्टॉक होगा, जिसे खत्म करने के लिए दस अप्रैल की तिथि तय की गई है। इसके बाद शराब की बिक्री नई कीमतों के साथ होगी। बता दें कि पिछले साल मार्च महीने में भी शराब की कीमतों में इजाफा किया गया था। कोरोनाम महामारी के चलते शराब पर कोविड सेस लगाया गया था। इसके कारण शराब के दामों में 10 रुपए से लेकर 40 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई थी।