मथुरा में आपसी विवाद के बीच खुलेआम हुई फायरिंग, दो की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में आपसी विवाद के बीच खुलेआम गोली चली। इसके कारण दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए।;

Update: 2020-06-22 10:01 GMT

उत्तर प्रदेश के मथुरा में आपसी विवाद के बीच खुलेआम जमकर गोली चली। इस दौरान हमलावरों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। यह घटना सोमवार सुबह कोतवाली इलाके के गली सेठ भीखचन्द की है।

घटना (Shot Dead) की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। साथ ही घटना के खिलाफ जांच शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि इलाके में एक सब्जी विक्रेता और स्थानीय लोगों के बीच आपसी विवाद शुरू हो गया था। इस विवाद के बाद अचानक कुछ लड़के हथियार लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए। बस थोड़ी ही देर में अचानक फायरिंग करना शुरू कर दी।

Also Read-कानपुर के शेल्टर होम में कोरोना संक्रमित लड़कियां पहले से थीं प्रेग्नेंट, ये है घटना की पूरी सच्चाई

इस दौरान कुछ युवक बचाव के लिए सामने आया। इसी बीच पांच लोगों को गोली लग गई। इसमें से दो की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर एसएसपी सहित जिला पुलिस मौके पर मौजूद है।

आईजी ए सतीश गणेश ने बताया कि एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर के निगरानी में घटना की जांच पड़ताल की गई। जहां पता चला कि दो पक्षों में पहले से ही आपसी विवाद चल रहा था। फिलहाल, वारदात में शामिल फरार आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News