Love Jihad In UP: क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताने वाला आदित्य प्रताप निकला आबिद हावरी, लव जिहाद का यह मामला बेहद चौंकाने वाला
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां खुद को क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर बताने वाला आदित्य प्रताप सिंह वास्तव में शातिर आबिद हावरी निकला। आरोप है कि उसने महिला का अश्लील वीडियो बनाकर पहले शादी और बाद में जबरन धर्मांतरण के लिए विवश किया। इसके बाद भी जब उसका टॉर्चर नहीं रूका तो पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ के इंदिरानगर पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी मुलाकात आबिद हावरी से 2015 में हुई थी। वो किराये का घर तलाश रहा था। उसने खुद का नाम आदित्य प्रताप सिंह बताया और कहा कि क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर है। उसकी बातों पर भरोसा करके उसे किराये पर कमरा दे दिया। दोनों में अक्सर बातचीत होती थी।
आरोप है कि आबिद ने महिला को अपनी मीठी बातों से प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी का प्रस्ताव रखा। आबिद ने प्रेम प्रसंग के दौरान महिला का अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पहले विवाह किया और बाद में धर्मांतरण का दबाव बनाया। आबिद धमकी देता था कि वो क्राइम ब्रांच में है, इसलिए कुछ भी कर सकता है।
आबिद के अत्याचारों से परेशान महिला को पता चला कि उसकी पहले भी तीन शादियां हो चुकी है और तीनों से उसके सात बच्चे हैं। महिला के मुताबिक उसने पहली शादियां भी खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताकर ही की थी। संबंधित पुलिस ने बताया कि आरोपी आबिद को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की जांच की जा रही है।