ललितपुर में एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन ने आगे कूदकर दी जान, रेलवे ट्रैक पर बिखरा शव

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर जान (Couple Suicide) दे दी। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। हालांकि घटना के तहत जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।;

Update: 2020-06-18 07:22 GMT

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक प्रेमी जोड़े (Couple Suicide) ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। ट्रेन की रफ्तार ने दोनों के शव को टुकड़ों-टुकड़ों में बिखेर कर रख दिया। यह घटना खिरिया मिश्र गांव के पास की है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना के तहत रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि युवक शादीशुदा था। जबकि युवती आविवाहित, जो युवक की बहन की ननद थी।

बुधवार को दोनों के शव रेलवे लाइन के पास पड़े मिले। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां दोनों की पहचान खिरिया मिश्र निवासी रश्मि और युवक की पहचान कराई निवासी बल्लू के रूप में हुई।

Also Read-राजस्थान में सामने आए 84 नए केस, 10 संक्रमित मरीजों की भी मौत

 पुलिस मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस की पूछताछ में युवती की मां ने बताया कि रश्मि उसके कमरे में ही सो रही थी। जब सुबह नींद खुली तो देखा कि रश्मि गायब है। इसके बाद लोगों ने छानबीन करना शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

उधर, युवती की भाभी का कहना है कि मृत युवक मेरा छोटा भाई था। उसकी शादी 5 साल पहले हुई थी। वहीं, लड़की की भी शादी तय हो गई थी। पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग के मुताबिक प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। हालांकि घटना के तहत जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News