Gangster Jeeva Murder Case: नेपाल में साजिश, मुंबई में डील, लखनऊ में कत्ल

लखनऊ (Lucknow) में हुए गैंगस्टर संजीव जीवा हत्याकांड (Gangster Jeeva Murder Case) में नया खुलासा हुआ है। यूपी पुलिस के मुताबिक, हत्या की साजिश पहले नेपाल (Nepal) में रची गई। इसके बाद मुंबई (Mumbai) में हत्या के लिए 1 करोड़ की डील हुई। इसके बाद लखनऊ में संजीव जीवा को मौत के घाट उतार दिया गया।;

Update: 2023-06-09 08:53 GMT

Lucknow Court Firing: गैंगस्टर संजीव जीवा हत्याकांड (Gangster Jeeva Murder Case) में कुछ नए खुलासे हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, संजीव जीवा को मारने के लिए हत्यारे विजय यादव को 1 करोड़ की सुपारी दी गई थी। इस हत्याकांड की साजिश पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) में रची गई थी। इसके बाद मुंबई (Mumbai) में हत्या की सुपारी के लिए डील की गई थी। बताया जा रहा है कि शूटर विजय लगातार नेपाल में बैठे साजिशकर्ताओं से संपर्क में था। फिलहाल यूपी पुलिस (UP Police) ने शूटर विजय यादव का मोबाइल फोन जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के कोर्ट रूम में गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के मामले में गुरुवार रात 4 हेड कांस्टेबल सुनील दुबे, मोहम्मद खालिद, अनिल सिंह, सुनील श्रीवास्तव और 2 कांस्टेबल निधि देवी और धर्मेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया। इनके खिलाफ विभाग की तरफ से भी कार्रवाई की जाएगी। प्रारंभिक जांच में इनकी लापरवाही की बात सामने आ रही है। इन पुलिसकर्मियों की कोर्ट कैंपस के अलग-अलग गेट पर ड्यूटी थी। इसके बावजूद हत्यारा विजय यादव कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए रिवॉल्वर के साथ आसानी से कोर्ट रूम तक पहुंच गया और दनादन गोलियां बरसाते हुए गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या कर दी थी और कई लोगों को घायल कर दिया था।

Also read- Mukhtar Ansari के करीबी Sanjeev की लखनऊ कोर्ट में हत्या, वकील के वेश में शूटर्स ने दागी गोलियां

वकील के वेश में आया था आरोपी 

गौरतलब है कि बुधवार को लखनऊ कोर्ट रूम में माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के करीबी और भाजपा नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी (BJP Leader Brahmdutt Dwivedi) के हत्यारे गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या कर दी गई थी। वकील के वेश में आए शूटर ने कोर्ट रूम में ही रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ छह राउंड फायरिंग की। इस दौरान एक डेढ़ साल की बच्ची, उसकी मां को भी गोली लगी। जीवा पर हमलावर ने पीछे से फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। दिनदहाड़े कोर्ट के अंदर हुई हत्या के इस वारदात के बाद वकीलों ने दौड़कर हमलावर को पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया था। हत्याकांड से आक्रोशित वकीलों ने कोर्ट के बाहर प्रदर्शन भी किया था। इस दौरान कुछ वकीलों ने पत्थरबाजी भी की थी, जिसमें एक एसीपी घायल हो गए थे और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे।

Also read- Sanjeev Murder Case: गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी ने खटखटाया SC का दरवाजा, कोर्ट से की ये मांग

Tags:    

Similar News