लखनऊ: एशिया का सबसे ज्यादा बेड वाले केजीएमयू अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही सुविधाएं, मरीजों का खुद ही स्ट्रेचर खीच रहे तीमारदार

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में केजीएमयू अस्पताल में इन दिनों मरीजों को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है;

Update: 2020-09-22 09:58 GMT

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में केजीएमयू अस्पताल में इन दिनों मरीजों को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। एक तरह से केजीएमयू में पीड़ितों को खाने पड़ रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है।

मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में केजीएमयू अस्पताल में तीमारदार मरीज का स्ट्रेचर खींच रहे हैं। इसकी एक तस्वीर सामने आई है। जहां सड़क पार करने के लिए तीमारदार मरीज का स्ट्रेचर खींच रहे हैं। तीमारदार मरीजों को स्ट्रेचर पर लादकर सड़क पार मुख्य परिसर ले जाने को मजबूर हो रहे हैं।

बता दें कि केजीएमयू अस्पताल एशिया का सबसे ज्यादा बेड वाला अस्पताल है। जिसके अंदर 4500 बेड हैं। वहीं इसके अंदर काम करने वाले 450 डॉक्टर हैं और एक हजार से ज्यादा रेजिडेंट है। जिसमें सभी स्टाफ आताया है। एशिया का सबसे ज्यादा बेड वाला ये अस्पताल मरीजों को पूरी सुविधा देने में नाकाम है। अस्पताल की असुविधाओं को लेकर ट्रॉमा सेंटर के सीएमएस ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी पूरी तरह से कोविड 19 के मरीजों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। अभी ज्यादातर एम्बुलेंस कोविड मरीजों के लिए लगाई गई है।

वहीं दूसरी तरफ बीते दिन कोरोना से केजीएमयू के क्‍वीन मैरी अस्‍पताल की सीनियर नर्स जंग हार गईँ। लखनऊ में परिवहन विभाग के आरटीओ और केजीएमयू की सिस्टर इंचार्ज समेत 15 की वायरस से मौत हो गई। वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1037 तक जा पहुंचा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 1,114 मरीजों ठीक हो गए हैं।  

Tags:    

Similar News