लखनऊ : CM योगी के आवास के बाहर आत्महत्या का प्रयास करने वाली मां-बेटी में से मां सोफिया की मौत, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सीएम योगी के आवास के बाहर बीते दिनों मां बेटी ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। आत्महत्या की कोशिश करने वाली मां सोफिया की अस्पताल में मौत हो गई है।;

Update: 2020-07-22 05:34 GMT

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सीएम योगी के आवास के बाहर बीते दिनों मां बेटी ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। आत्महत्या की कोशिश करने वाली मां सोफिया की अस्पताल में मौत हो गई है।

बीते शुक्रवार को सीएम योगी के आवास के सामने अमेठी से आई मां और बेटी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। जिसके बाद पूरा प्रशासन हिल गया था । घटना के तुरंत बाद मां बेटी को अस्पताल में भर्ती किया गया था। मां की हालत ज्यादा नाजुक थी।

अमेठी के जामो थाना के इंचार्ज सस्पेंड

वहीं दूसरी तरफ इस मामले में कार्रवाई करते हुए अमेठी के जामो इलाके के पुलिस स्टेशन इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया। जानकारी के लिए बता दें कि जमीन विवाद को लेकर कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस अधिकारी पर एक्शन लिया गया है। मां-बेटी ने यहां लोकभवन के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते शुक्रवार को शाम को लगा साढ़े 5 बजे के आसपास मां बेटी अमेठी से सीएम आवास पहुंची थी। जहां उन्होंने पुलिस की तरफ से कार्रवाई ना होने पर खुद को आग लगाने की कोशिश की। अमेठी की दोनों महिलाओं ने खुद को केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली।

सीएम आवास के बाहर मां बेटे ने की आत्महत्या की कोशिश

इस दौरान तुरंत सुरक्षाकर्मियों ने मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया। मां 75 फ़ीसदी और बेटी 30 फीसदी जल गई। जिसके बाद मां बेटी दोनों को ही अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां पर दोनों का इलाज किया जा रहा था।

जिसमें मां की ज्यादा चलने की वजह से मौत हो गई। इनमें से एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें वह आग की लपटों में भागती हुई नजर आई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों को सिविल अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया।

चार पुलिसकर्मियों कर देगा सस्पेंड

इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीएम आवास के बाहर सुरक्षाकर्मियों चार सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। लोक भवन में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यालय है।

Tags:    

Similar News