Lucknow Hospital Fire: लखनऊ SGPGI के ऑपरेशन थिएटर में आग, महिला और बच्चे की मौत
Lucknow SGPGI Fire: लखनऊ की एसजी पीजीआई अस्पताल में आग लगने से एक महिला और बच्चे की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं।;
Lucknow SGPGI Fire: लखनऊ की एसजी पीजीआई अस्पताल में आग लगने से एक महिला और बच्चे की मौत हो गई है। यह घटना आज सोमवार को संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) अस्पताल में हुई। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। वहीं, इस घटना को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं।
इस संबंध में डीआईजी फायर, जुगल किशोर तिवारी ने कहा कि अस्पताल में आग लगने की सूचना आज सोमवार दोपहर 12:58 बजे को मिली। सूचना पाते ही हमने तुरंत दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी। उन्होंने आगे बताया कि अस्पताल पहुंच कर दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन पूरा फ्लोर जल गया।
वहीं, ऐसा बताया जा रहा है कि अस्पताल में आग वेंटिलेटर के फटने से आग लग गई है। हालांकि, इस संबंध अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि आग लगने का कारण क्या है। आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश
अस्पताल में आग की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एसजी पीजीआई में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मामले को लेकर हाई लेवल जांच के निर्देश दिए हैं। पाठक ने कहा है कि सरकार पीड़ित परिजनों के साथ है। उन्होंने पीजीआई सहित प्रदेश भर के सभी सरकारी अस्पतालों एवं ऑपरेशन थियेटरों का सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश भी जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें :- MPs Suspended: संसद कांड पर हंगामा... लोकसभा से 33 सांसद निलंबित, कांग्रेस बोली- मोदी सरकार निरंकुश