Lulu Mall Controversy: जगद्गगुरू परमहंस दास लुलु मॉल का शुद्धिकरण करने लखनऊ पहुंचे, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज

अयोध्या से जगद्गुरु परमहंस दास लखनऊ के लुलु मॉल पहुंचे। वे यहां पर गंगाजल से परिसर को पवित्र करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना पर योगी सरकार पर तंज कसा है। पढ़िये रिपोर्ट...;

Update: 2022-07-19 10:31 GMT

लखनऊ (Lucknow) के लुलु मॉल (Lulu Mall) में नमाज (Namaz) पढ़ने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) से जगद्गुरु परमहंस दास (Jagadguru Paramhans Das) लुलु मॉल का शुद्धीकरण करने लखनऊ पहुंच गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) निर्देश जारी करके स्पष्ट कर चुके हैं कि इस मुद्दे पर सियासत (Politics) करके सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। बावजूद इसके जगद्गुरु परमहंस दास लुलु मॉल का शुद्धीकरण करने लखनऊ पहुंचे। हालांकि उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उधर, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जगद्गुरु परमहंस दास लखनऊ के लुलु मॉल पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि लुलु मॉल में नमाज हुई है। वे यहां पर गंगाजल से लुलु मॉल परिसर का गंगाजल से छिड़काव करना चाहते हैं ताकि परिसर पवित्र हो सके। जगद्गुरु परमहंस दास के लखनऊ पहुंचने की सूचना मिलने से पहले ही पुलिस तैनात थी और उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया। इस दौरान जगद्गुरू परमहंस दास पुलिस पर भड़कते नजर आ रहे हैं। इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अब तो मान्यवर स्वयं कह रहे हैं कि मॉल पर कोई राजनीति कर रहा है… जनता कह रही है जब लगाम आपके हाथ में है तो और कौन इस सत्ता का सूत्रधार हो सकता है… या फिर इस सत्ता के धागे किसी और के हाथ में हैं।'

बता दें कि जगद्गुरु परमहंस दास अक्सर अपने कार्यों की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। पिछले दिनों वो आगरा के ताजमहल में दीदार करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि ताजमहल में जलाभिषेक करेंगे। हालांकि पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था, जिसके बाद उन्हें लौटना पड़ा था।

लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले चार युवक गिरफ्तार

लुलु मॉल के भीतर नमाज पढ़ने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी लखीमपुर, सीतापुर और लखनऊ के रहने वाले हैं। अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी का रहने वाला मोहम्मद रेहान, इंदिरा नगर का अब्दुल कादिर, सीतापुर का मोहम्मद लोकमान और मोहम्मद नोमान को गिरफ्तार किया गया है। लुकमान और नोमान सगे भाई हैं। उन्होंने बताया कि कुल नौ आरोपियों ने लुलु मॉल परिसर में नमाज पढ़ी और वीडियो वायरल किया। अभी पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News