माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उसके बेटों पर FIR दर्ज, धोखाधड़ी और संपत्ति जब्त करने का आरोप

उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उनके दोनों बेटों पर लखनऊ में जिला प्रशासन ने एफआईआर दर्ज की है। जिला प्रसाशन के मुताबिक, इन तीनों पर धोखाधड़ी, जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करना समेत अन्य आरोप के तहत केस दर्ज किया गया है।;

Update: 2020-08-28 07:07 GMT

उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उनके दोनों बेटों पर लखनऊ में जिला प्रशासन ने एफआईआर दर्ज की है। जिला प्रसाशन के मुताबिक, माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उसके दोनों बेटों उमर और अब्बास अंसारी पर धोखाधड़ी, जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने का आरोप है।

इन सभी आरोपों के तहत तीनों पर केस दर्ज किया गया है। प्रशासन का कहना है कि अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा कर बिल्डिंग बनाया जा रहा था। शिकायत के बाद इस बिल्डिंग को गिरा दिया गया है। इसके बाद मुख्तार अंसारी और उसके दो बेटों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है।

जियामऊ के लेखपाल सुरजन लाल की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाई गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद सभी दस्तावेजों की जांच होगाी।

8000 स्क्वॉयर फुट में अवैध तरीके से जमीनी कब्जा

बता दें कि लखनऊ के जियामऊ इलाके में दो मंजिला इमारत बनी हुई थी, जो शत्रु सम्पत्ति पर बनी थीं। मुख्तार ने इसे फर्जी तरीके से अपनी मां के नाम करा ली थी। बाद में उसने इसे अपने दो बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के नाम करा दिया था।

दोनों मंजिला बिना नक्शा पास कराए अवैध तरीके से बनाई गई थीं। आरोप है कि यह इमारत तकरीबन 8000 स्क्वॉयर फुट में अवैध तरीके से बनाई गई थी। लखनऊ विकास प्राधिकरण के शिवाकांत ओझा ने बताया कि ये शत्रु संपत्ति थी। इसका केस भी एलडीए में चल रहा था।

इस बीच मुख्तार अंसारी ने इस पर अवैध तरीके से कब्जा कर बिल्डिंग बना ली थी। 

Tags:    

Similar News