Narendra Giri Death: आनंद गिरि और आद्या तिवारी को महंत नरेंद गिरि की मौत मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, 12 घंटे हुई पूछताछ
नरेंद्र गिरि (Akhara Parishad President Narendra Giri) की मौत मामले में आरोपी आनन्द गिरी और आद्या तिवारी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।;
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि (Akhara Parishad President Narendra Giri) की मौत मामले में आरोपी आनन्द गिरी और आद्या तिवारी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आनंद गिरि से पुलिस ने कम से कम 12 घंटों तक पूछताछ की। पुलिस ने नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आज न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। दोनों पर महंत नरेन्द्र गिरी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट को आधार बनाकर नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि और हनुमान मंदिर के पुजारी आद्या तिवारी को भारी सुरक्षाबलों के बीच कोर्ट में पेश किया गया, जहां सीजेएम हरेंद्र नाथ ने दोनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दोनों को ही पुलिस नैनी जेल लेकर रवाना हुई है। इस मामले में एसआईटी की टीम भी जांच कर रही है।