महंत नृत्य गोपाल दास के दो शिष्य भी संक्रमित, संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला
राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीं, उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है। जिसमें अभी तक उनके साथ रहने वाले दो शिष्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी लोगों का इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है।;
उत्तर प्रदेश के अयोध्या राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उनके साथ रहने वाले दो शिष्य भी कोरोना का शिकार हो गए। जिसे सभी को गुड़गांव के मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि महंत दास का भी इसी मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है। गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
मंहत की देखभाल के दौरान दो शिष्य भी संक्रमित
मंहत दास की देखभाल के लिए उनके दो शिष्य जानकी दास और नारायण दास को गुड़गांव भेजा गया था। इसके बाद इन दोनों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया। जहां दोनों शिष्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई आई है।
इसके बाद दोनों शिष्यों को भी गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने फैसला लिया है कि महंत दास और उनके शिष्यों के संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट होगा।
गौरतबल है कि 5 अगस्त को महंत नृत्य गोपाल दास अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन में शामिल हुए थे। उनके साथ पीएम नरेन्द्र मोदी भी मौजूद थे।
महंत दास की हालत पहले से स्थिर
महंत नृत्य गोपाल दास की गुरुवार सुबह अचानक तबीयत खराब हो गई थी। इसके चलते गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। जहां उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक उनकी हालत पहले से बेहतर है।