BREAKING: UP के हापुड़ में कैमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 6 की मौत, 10 घायल, सीएम ने दिए जांच के निर्देश

उत्तर प्रदेश के हापुड में एक कैमिकल फैक्ट्री में शनिवार को भीषण हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक घायल हुए है। हालांकि, अभी दर्जनों लोगों के फैक्ट्री में फंसे होने की आंशका जाहिर की जा रही है।;

Update: 2022-06-04 11:33 GMT

उत्तर प्रदेश के हापुड में एक कैमिकल फैक्ट्री में शनिवार को भीषण हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक घायल हुए है। हालांकि, अभी दर्जनों लोगों के फैक्ट्री में फंसे होने की आंशका जाहिर की जा रही है। सूचना मिलने पर जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गए है। डीएम से लेकर फायर बिग्रेड और लोकल पुलिस मौके पर मौजूद है। जहां बचाव और राहत कार्य किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री का बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया। वहां काम कर रहे कम से कम छह मजदूरों की जलकर मौत हो गई। जबकि 10 से अधिक घायल हो गए है। सूचना मिलने पर हापुड डीएम मेधा रूपम, एसपी दीपक समेत तमाम​ जिला के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। हालांकि, अभी जिला प्रशासन की तरफ से मरने वाले लोगों की संख्या की पु​ष्टि नहीं की गई है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने फैक्ट्री में ब्वॉयलर फटने से हुए हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य कराने व मृतकों के परिजनों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घटना की जांच के लिए उच्चस्तरीय कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए है।

Tags:    

Similar News