सीतापुर में दिनदहाड़े डॉक्टर की तलवार से काटकर हत्या करने वाले आरोपी ने किया सनसनीखेज खुलासा, मृतक के पिता से चल रहा था इस बात पर विवाद

सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मुद्रासन में यह वारदात पुलिस पिकेट से कुछ दूरी पर हुई। हमलावर ने डॉक्टर को बचाने आए उसके पिता को भी जख्मी कर दिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने घटना पर दुख जताते हुए प्रदेश की योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं।;

Update: 2021-08-03 14:01 GMT

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में आज एक डॉक्टर की क्लीनिक में घुसकर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने तलवार से पहले डॉक्टर का हाथ काटा और इसके बाद गला काट दिया। गंभीर रूप से घायल डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डॉक्टर बेटे को बचाने के लिए आए पिता को भी नहीं बख्शा गया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है, लेकिन इस वारदात के बाद सियासत गरमा गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख जताते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मुद्रासन में हुई इस वारदात के पीछे जमीन के पैसों के लेनदेन को लेकर चल रहा विवाद कारण बताया गया है। यहां के स्थानीय निवासी मुनेंद्र वर्मा पुत्र गजोधर वर्मा कस्बे में ही मां कमला चिकित्सालय नाम से क्लीनिक चला रहे थे। आरोप है कि गांव का ही रहने वाला अच्छे लाल आज तलवार लेकर क्लीनिक पहुंचा और डॉक्टर पर हमला कर दिया। तलवार से पहले डॉक्टर का हाथ काटा गया और इसके बाद उसकी गर्दन और शरीर के कई अन्य हिस्सों पर भी वार किए गए। शोर सुनकर मुनेंद्र के पिता गजोधर वहां पहुंचे तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। हमले में मुनेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

यह पूरी घटना पुलिस पिकेट से कुछ ही दूरी पर हुई। सूचना मिलते ही गांव भर में हड़कंप मच गया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी अच्छे लाल को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि मृतक के पिता गजोधर ने उसके पिता से दो साल पहले जमीन खरीदी थी। इसी जमीन पर क्लीनिक बनाया गया था। आरोपी के मुताबिक रजिस्ट्री के समय कुछ रुपये बाकी रह गए थे, लेकिन डॉक्टर पूरी राशि देने में आनाकानी कर रहा था। उसे पैसों की बहुत जरूरत थी। इसलिए उसने फैसला कर लिया था कि अगर आज भी डॉक्टर ने पैसे नहीं दिए तो वह उसे जान से मार देगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी अच्छे लाल के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अखिलेश ने साधा निशाना

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इस घटना को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'सीतापुर के हरगांव क्षेत्र में एक डॉक्टर की तलवार से हत्या व उनके पिता पर क़ातिलाना हमले की दुर्दांत घटना से प्रदेश भयभीत है। श्रद्धांजलि! घटना-स्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस पिकेट होने के बावजूद सरेआम ऐसी घटना घट जाना भाजपा सरकार में अपराधियों के बेख़ौफ़ हौसलों को दर्शाता है।'


Tags:    

Similar News