हरदोई में भाई और भांजे के साथ खाना खाया, फिर सिलेंडर से सिर पर प्रहार करके कर दी दोनों की हत्या, वजह चौंकाने वाली
यह घटना शहर के राधानगर मोहल्ला की है, जहां एक युवक ने अपने 35 साल के भाई और 15 साल के भांजे की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ में उसने वारदात को अंजाम देने के पीछे की बेहद ही अजीब वजह बताई है।;
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक युवक ने अपने ही बड़े भाई और भांजे के सिर पर सिलेंडर से प्रहार करके उनकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार होता, उससे पहले ही लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की तो बोला कि उसे ऐसा करने के लिए एक भूत ने कहा था। हालांकि पुलिस को पड़ोसियों से पता चला है कि आरोपी अक्सर अपने भाई से पैसों की मांग करता था और पैसे न मिलने के चलते ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मूल रूप से बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के बरगावां गांव का रहने वाला 35 वर्षीय अवधेश कुमार शहर के राधानगर मोहल्ले में अपने 15 साल के भांजे आशू के साथ किराए के मकान में रह रहा था। दोनों पंक्चर बनाने का काम करते थे। मकान मालिक शंभू यादव ने पुलिस को बताया कि बुधवार को अवधेश का छोटा भाई अनमोल जो कि मजदूरी करता है, वहां आया था। वीरवार को दोनों भाई और भांजा रात को घर पर एक साथ सोये थे। रात करीब तीन बजे अचानक उन्हें चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।
इसके बाद जब वो मौके पर पहुंचे तो देखा कि अवधेश और आशू के सिर से खून बह रहा है और दोनों मरणासन्न हालत में हैं। उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अनमोल को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
संबंधित पुलिस का कहना है कि आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में जो कारण बताया है, उससे उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही। आरोपी का कहना है कि उस पर भूत आ गया था। पड़ोसियों से पूछताछ करने पर पता चला है कि आरोपी अपने बड़े भाई से अक्सर पैसे मांगता था। अंदेशा है कि पैसे न देने की वजह से ही उसने यह हत्या की होगी। आरोपी से पूछताछ चल रही है।