UP Crime: सुल्तानपुर में शख्स की गोली मारकर हत्या, प्रतापगढ़ में युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान

सुल्तनपुर में युवक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने जहां गिरफ्तार कर लिया है, वहीं प्रतापगढ़ में ट्रेन से कटकर युवक की आत्महत्या करने के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। जानिये परिजनों ने क्या कहा...;

Update: 2022-08-07 07:21 GMT

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) में जमीनी विवाद (Land Dispute) के चलते एक शख्स की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में एक युवक ने आज सुबह ट्रेन से कटकर सुसाइड (Suicide) कर लिया। पुलिस ने दोनों मामले में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लोलेपुर गांव निवासी फैयाज अहमद का अपने ही गांव के रहने वाले रिश्तेदार मोईन अहमद (45) से जमीनी विवाद चल रहा था। शनिवार की रात मोईन अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी अहमद को गिरफ्तार करके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद आगे जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्रतापगढ़ में युवक ने किया सुसाइड

प्रतापगढ़ जिले में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। आज सुबह विश्वनाथगंज रेलवे स्‍टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर प्रयागराज-अयोध्‍या ट्रेन खड़ी थी। ट्रेन के चलते ही यह युवक रेलवे ट्रैक पर लेट गया। ट्रेन से कटकर उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त 22 वर्षीय रवि पटेल पुत्र राम आसरे निवासी टिकरी गांव के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि वो आज सुबह आठ बजे घर से निकले थे। रवि की शादी इसी वर्ष मई में हुई थी। पत्नी रितु अपने मायके में है। सब कुछ ठीक था, लेकिन परिजन समझ नहीं पा रहे कि आखिरकार उसने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया। 

Tags:    

Similar News