मिर्जापुर में दस साल के बच्चे पर चाकू से हमला, सीतापुर में सीमेंट व्यापारी को मारी गोली
हलिया थाना क्षेत्र के पटपरा गांव में रहने वाला दस वर्षीय दिलीप तीन दिन पहले अपनी मौसी के घर गांव मनिगढ़ा आया था। यहां पर वह सुबह शौच करने के लिए गया तो एक युवक ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया।;
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक सनकी हमलावर ने दस साल के बच्चे पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावर ने मासूम के गले और पीठ पर कई वार किए। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग चिल्लाते हुए दौड़े तो हमलावर वहां से फरार हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हलिया थाना क्षेत्र के पटपरा गांव में रहने वाला दस वर्षीय दिलीप तीन दिन पहले अपनी मौसी के घर गांव मनिगढ़ा आया था। यहां पर वह सुबह शौच करने के लिए गया तो एक युवक ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे तो उनके पांव तले जमीन निकल गई। ग्रामीण जब बच्चे को बचाने के लिए दौड़े तो हमलावर उसे छोड़कर फरार हो गया।
ग्रामीणों ने तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाया और वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को उसके एक ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। छोटे से मासूम पर इतनी बेरहमी से हुए हमले के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
सीतापुर में लेनदेन के विवाद में व्यापारी को मारी गोली
सीतापुर में लेनदेन के विवाद में एक व्यापारी को गोली मार दी गई। घायल व्यापारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तिलकरपुर निवासी संतोष कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी महोली बाईपास स्थित हाइवे पर सीमेंट की दुकान है। आज सुबह वह गांव में स्थित जोगी बाबा की मजार पर बैठा था कि इसी दौरान दो युवक आए। इन युवकों से उसका पैसों का लेनदेन चल रहा है।
आरोप के मुताबिक पहले तो दोनों ने गालीगलौच की और उसके बाद एक युवक ने उस पर गोली चला दी, जो कि उसके कंधे पर लगी। उसे पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।