Uproar in GBU: नोएडा के गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में बवाल, छात्र और सुरक्षाकर्मी भिड़े
Greater Noida: नोएडा के गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी (Gautam Buddha University) के छात्रावास में सिगरेट पीने पर मना करने को लेकर छात्र और सुरक्षाकर्मी आपस मे भिड़ गए। पढ़िये पूरा मामला...;
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी (Gautam Buddha University) में रविवार देर रात मेडिकल के छात्रों ने सुरक्षा गार्डों के साथ जमकर झगड़ा किया। इस घटना में लगभग एक दर्जन छात्र घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना में शामिल 33 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि बवाल किस बात को लेकर हुआ है। हालांकि बताया जा रहा है कि छात्रावास में सिगरेट पीने से रोके जाने पर यह हंगामा हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना से संबंधित सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इसमें मारपीट और गाड़ियों में तोड़फोड़ करते कुछ लोग दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये बच्चे राजकीय आयुर्विज्ञान संस्था कॉलेज के छात्र हैं, जो मुंशी प्रेमचन्द हॉस्टल (Munshi Premchand Hostel) में रहते हैं। दावे के मुताबिक सुरक्षा कर्मियों ने छात्रों को सिगरेट पीने से रोका था, जिसके चलते छात्र सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए। मौके पर पहुंची इकोटेक वन थाना प्रभारी (Ecotech Forest Police Station) प्रभारी सरिता मलिक ने बताया की इस मामले में पुलिस ने 33 लोगों को जांच के लिए हिरासत में लिया है। जांच जारी है।
छात्रावास में घुसकर पीटा, छात्रों का आरोप
छात्र और सुरक्षाकर्मियों के बीच जब झगड़ा शुरू हुआ, तो छात्रों का कहना है कि सुरक्षाकर्मी और उनके साथी बच्चों को उनके हॉस्टल के कमरे में घुसकर लाठी डंडे से उनकी पिटाई की। इसमें करीब 15 छात्र घायल हो गए हैं। इसकी जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रबंधन के बड़े अधिकारी वहां पहुंच गए और हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे के द्वारा जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि अभी तक दोनों में से किसी भी पक्ष में से कोई भी तहरीर नहीं दिया है।
Also Read : Noida में सिलेंडर ब्लास्ट, 6 लोग बुरी तरह से झुलसे, आग पर पाया गया काबू