मेरठ में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या के बाद गोली मारकर किया सुसाइड, रिश्ते में लगते थे चाची-भतीजा
घटना भावनपुर क्षेत्र के लालपुर गांव की है। यहां गुलशन पत्नी यामीन और उसके भतीजे गुड्डू उर्फ खुशनूद के शव एक खाली प्लॉट से मिले। शुरू में पुलिस इसे ऑनर किलिंग से जुड़ा मामला मान रही थी, लेकिन सुसाइड नोट सामने आने के बाद पूरी कहानी पलट गई।;
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। दोनों के शव घर के पास एक प्लॉट में मिले। पुलिस शुरू में इसे ऑनर किलिंग से जुड़ा मामला समझ रही थी, लेकिन सुसाइड नोट सामने आने के बाद पूरी कहानी पलट गई। बहरहाल, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भावनपुर क्षेत्र के लालपुर गांव की है। यहां गुलशन (38) पत्नी यामीन और उसके भतीजे गुड्डू उर्फ खुशनूद (23) के शव खाली प्लॉट में मिले। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पाया कि गुलशन के सीने पर, जबकि गुड्डू की कनपटी पर गोली लगी है। पुलिस ने जब ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसकी खबर पूरे गांव को थी। पुलिस को पता चला कि दोनों रिश्ते में चाची-भतीजे लगते थे और दोनों के परिवार उनके रिश्ते से खुश नहीं थे। इस इनपुट पर पुलिस को शुरू में यह ऑनर किलिंग का मामला लगा, लेकिन जब शवों की तलाशी ली गई तो कहानी पलट गई।
क्या लिखा है सुसाइड नोट में
पुलिस के मुताबिक गुड्डू के पास से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें उन्होंने लिखा, 'हम दोनों ने सच्चा प्यार किया है। हमारा दोनों का निकाह नहीं हो सकता है। इसलिए दोनों एक साथ सुसाइड कर रहे है।' पुलिस को एक ऑडियो टेप भी मिली है, जो कि गुड्डू ने सुसाइड करने से पहले अपने भाई को भेजी थी। इस ऑडियो टेप में भी वह सुसाइड करने की बात कहता सुनाई दे रहा है।
पूरा गांव सकते में
दोहरे हत्याकांड को लेकर गांव के लोग पहले से सकते में थे, लेकिन जब उन्हें सच्चाई पता चली तो पांव तले जमीन निकल गई। दरअसल, गुलशन के चार बच्चे हैं। किसी को भी भरोसा नहीं हो पा रहा कि गुलशन ने जान देने से पहले अपने बच्चों के बारे में भी नहीं सोचा। उधर, गुड्डू के परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।