Meerut Gang Rape : ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा से चार बदमाशों ने की दरिंदगी, वारदात के बाद पीड़िता ने तोड़ा दम
सरधना क्षेत्र के एक गांव की यह छात्रा गुरुवार शाम करीब चार बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में गांव के रहने वाले चार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और इसके बाद पुरानी हवेली में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की। पुलिस ने पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।;
उत्तर प्रदेश से एक बार फिर दरिंदगी की वारदात सामने आई है। इस बार आगरा में ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा को बदमाशों ने बीच राह उठा लिया और एक पुरानी हवेली ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। छात्रा बदहवास हालत में घर पहुंची, जहां उसने परिजनों को आपबीती सुनाते हुए जहरीला पदार्थ निगल लेने की बात कही। आनन-फानन में परिजन तुरंत अपनी बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने गांव के ही चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस वारदात से पूरा गांव सकते में है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरधना क्षेत्र के एक गांव की यह छात्रा गुरुवार शाम करीब चार बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी। वह गांव के ही दूसरे छोर पर स्थित ट्यूशन टीचर के घर जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में ही गांव के रहने वाले चार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और इसके बाद पुरानी हवेली में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की।
करीब साढ़े पांच बजे छात्रा बदहवास हालत में घर पहुंची और परिजनों को अपने साथ हुई वारदात के बारे में बताया। साथ ही कहा कि वह अब जीना नहीं चाहती, उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। यह सुनते ही परिजन उसे तुरंत लेकर अस्पताल की ओर दौड़े। एसडी ग्लोबल अस्पताल में उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
मामले में एक नामजद समेत चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। बता दें कि होली की शाम आगरा में भी पति के साथ मायके जा रही महिला से भी गैंगरेप की वारदात हुई थी। यहां बदमाशों ने महिला को उसके पति के सामने ही अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया था। इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था, लेकिन अभी तक एक ही आरोपी गिरफ्तार हो सका है।