मेरठ में 9वीं के छात्र की हत्या; आरोपी का खुलासा- परीक्षा के दौरान हुई 'बेइज्जती का बदला' रिजल्ट वाले दिन लिया

बहसूमा स्थित नवजीवन इंटर कॉलेज के गेट पर नौंवी कक्षा के छात्र नितिन की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी छात्र ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं।;

Update: 2021-04-01 10:55 GMT

उत्तर प्रदेश में मेरठ के बहसूमा स्थित नवजीवन इंटर कॉलेज के गेट पर नौंवी कक्षा के छात्र नितिन की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया है कि नितिन ने उसकी बेइज्जती की थी, जिस कारण उसने उसे मार दिया। आरोपी ने और भी कई खुलासे किए हैं, जिसके आधार पर पुलिस अब आगे की जांच में जुट गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी छात्र ने खुलासा किया कि नितिन ने परीक्षा के दौरान उसे सबके सामने थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद वह बेइज्जती महसूस कर रहा था। सब ओर यही सुनाई देता था कि नितिन ने मुझे थप्पड़ मारा। आरोपी छात्र ने बताया कि नितिन उसे पहले भी परेशान करता रहा था, लेकिन थप्पड़ की घटना के बाद उसने बदला लेने की सोच ली। आरोपी ने बुधवार को नितिन को नवजीवन इंटर कॉलेज के गेट पर ही गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र सीधा घर पहुंचा और अपने पिता को तमंचा सौंपने के बाद फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी को एक स्थान पर देखा गया है। पुलिस ने जाल बिछाया और नहर के पुल से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की मानें तो आरोपी कहीं फरार होने की फिराक में था। पुलिस को मामले की जांच में कई और खुलासे होने की भी उम्मीद है। 

Tags:    

Similar News