मेरठ में पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड, दारोगा समेत तमाम पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच शुरू, पढ़िये पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड कर दी गई है। यह कार्रवाई एसपी देहात की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने की है।;
उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में एक पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड (Police Post Suspended) कर दी गई है। यही नहीं, चौकी प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी जांच (Investigation Against Policemen) शुरू हो गई है। यह कार्रवाई एसपी देहात की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने की है। चलिये बताते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेरठ के सरूरपुर के मैनापूठी गांव में गुरुवार को गोकशी का मामला सामने आया था। हिंदू संगठनों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन कर गोकशी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी। लोगों के आक्रोश को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कर्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए।
बावजूद इसके शुक्रवार को फिर से गोकशी का मामला सामने आ गया। इससे लोगों का धैर्य जवाब दे गया। भारी संख्या में हिंदू संगठनों के नेतृत्व में लोगों ने मैनापूठी में सरधना-बिनौली रोड पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जब लोगों ने किसी की बात नहीं सुनी तो आला अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई। एसपी देहात मौके पर पहुंचे। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि बार-बार गोकशी होना दर्शाता है कि आरोपियों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। एसपी देहात ने भरोसा दिया कि लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी जांच कराई जाएगी। साथ ही रात्रि गश्त भी बढ़ाएंगे। इस आश्वासन पर करीब पांच घंटे बाद जाम खुल सका।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने एसपी देहात से इस पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी थी। एसपी देहात ने रिपोर्ट सौंपी, जिसके बाद हर्रा पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया। बताया जा रहा है कि सस्पेंड होने वाले पुलिसकर्मियों में चौकी प्रभारी दरोगा संजय कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल विकास और कांस्टेबल सत्यवीर सिंह शामिल है। जांच की जा रही है कि गोकशी के मामले में किसी कर्मचारी की संलिप्तता है या नहीं। अगर ऐसा मिला तो संबंधित आरोपी के खिलाफ और सख्त कार्रवाई होगी।