गोरखपुर में अधेड़ का गला रेतने के बाद निकाली दोनों आंखें, तेजाब से चेहरा भी जलाया
गोरखपुर के गगहा इलाके के गंभीरपुर-कोठा मार्ग पर एक खेत में अधेड़ शख्स का शव पड़ा मिला। आरोपियों ने पहले तो शख्स की गला रेतकर हत्या की और इसके बाद दोनों आंखें निकालीं। यही नहीं आरोपियों ने उसकी पहचान मिटाने के लिए उसका चेहरा भी तेजाब से जला दिया। पढ़िये यह रिपोर्ट...;
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में एक अधेड़ शख्स की निर्मम हत्या (Brutal Murder) कर दी गई। आरोपियों ने पहले तेजधार हथियार से उसका गला रेता और इसके बाद उसकी दोनों आंखें निकाल दीं। यही नहीं, आरोपियों ने शव (Dead Body) की पहचान मिटाने के लिए उसका चेहरा भी तेजाब से जला दिया। शव को देखकर केवल ग्रामीण ही नहीं बल्कि पुलिसकर्मी भी सिहर गए। पुलिस (Police) ने शवों को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेजा है और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि गगहा इलाके के गंभीरपुर-कोठा मार्ग पर एक खेत में अधेड़ शख्स का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो शव की हालत देखकर पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। शव की दोनों आंखें निकाली गई थीं। चेहरा तेजाब से जलाया था। पुलिस ने शव की तलाशी ली, लेकिन ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके।शव के पांव में एक चप्पल थी, लेकिन दूसरी चप्पल नहीं थी।
पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तो दूसरी चप्पल दस मीटर मिली। पुलिस ने डॉग स्कवायड और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। हालांकि पुलिस को शव के पास ऑनलाइन डिलीवरी की एक बारकोड लगी खाली पॉलीथिन मिली है। जांच अधिकारी संजय कुमार का कहना है कि शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। अंदेशा है कि उसकी हत्या किसी अन्य स्थान पर की और कोई पहचान न सके, इसके लिए यहां लाकर शव फेंक दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों ने शव की पहचान मिटाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस जल्द आरोपियों को अरेस्ट कर लेगी।