Lakhimpur Road Accident: लखीमपुर खीरी में बस ने बाइक को मारी टक्कर, बच्चे समेत चार की मौत
यह हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र में शारदानगर मार्ग पर गंगाबेहेड पुलिया के पास हुआ। बाइक पर बच्चे समेत चार लोग रिश्तेदार से घर लौट रहे थे कि पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में बस ने बाइक को टक्कर (Bus Hits Bike) मार दी। हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन यहां भी उपचार के दौरान कुछ देर बाद ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी बस चालक (Accused Bus Driver) के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा रविवार सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र में शारदानगर मार्ग पर गंगाबेहेड पुलिया के पास हुआ। सदर थाना के धौरहरा निवासी श्रीराम का पुत्र सरवन (23) शनिवार की शाम मां महाराजा देवी (55), भाभी प्रज्ञा देवी (36) और पुत्री लकी (5) के साथ फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के पकरिया में बहन की बीमार सास को देखने गए थे। रविवार सुबह करीब आठ बजे चारों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे।
शारदा नगर मार्ग पर इंदिरा मनोरंजन पार्क के आगे गंगाबेहेड पुलिया के पास लखीमपुर जा रही मिनी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार लोग हवा में उड़ते हुए सड़क पर जा गिरे। हादसे में सरवन, उसकी भाभी प्रज्ञा देवी, मां महाराजा देवी की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल लकी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद से बस चालक मौके से फरार हो गया था। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही तमाम थाना पुलिस को भी हादसे की सूचना फ्लैश कर दी। पुलिस ने पीछा करके बस को बस स्टैंड से कब्जे में ले लिया। आरोपी बस चालक फरार चल रहा है। जांच अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि आरोपी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। उसे गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।