बुलंदशहर में नाबालिग के साथ तीन बदमाशों ने किया गैंगरेप, पुलिस पर भी लगा गंभीर आरोप
बुलंदशहर के कोतवाली नगर क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग लड़की घर से बाहर किसी काम से निकली थी। इस दौरान तीन बदमाशों ने उससे गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे डाला।;
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बच्चियों को निशाना बनाने की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं। ताजा मामला बुलंदशहर से सामने आया है, जहां तीन बदमाशों ने नाबालिग लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुलंदशहर के कोतवाली नगर क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग लड़की घर से बाहर किसी काम से निकली थी। इस दौरान तीन बदमाशों ने उसे आइसक्रीम खिलाने का लालच दिया। नाबालिग उनकी बातों में आ गई। आरोप है कि इसके बाद तीनों बदमाश उसे सुनसान जगह पर ले गए और नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिला दी।
नाबालिग से नशे की हालत में तीनों आरोपियों ने बारी-बारी गैंगरेप किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। इधर, होश आने पर नाबालिग बच्ची किसी तरह से अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुना दी।
बताया जा रहा है कि इस मामले में कोतवाली नगर पुलिस ने शिकायत दर्ज करने में आनाकानी की, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने आला अधिकारियों को शिकायत दी। मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। आरोपी जो कोई भी हैं, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।