ज्वेलर्स से अकेला लूट ले गया बदमाश 12 लाख के गहने, मौके पर पहुंचे आईजी
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक शख्स ज्वेलर्स शॉप पर मौजूद तीन लोगों के बाद भी एक बदमाश शनिवार दोपहर करीब 12 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। बताया गया है कि वह ज्वेलर्स की शॉप पर सोने की चेन लेने पहुंचा था। ज्वेलर्स उसे सोने की चेन दिखाने लगा तो उसने अपनी पिस्टल निकाली।;
उत्तर प्रदेश(Uttar Pardesh) के बुलंदशहर(Bulandshahr) में एक शख्स ज्वेलर्स शॉप पर मौजूद तीन लोगों के बाद भी एक बदमाश शनिवार दोपहर करीब 12 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। बताया गया है कि वह ज्वेलर्स की शॉप पर सोने की चेन लेने पहुंचा था। ज्वेलर्स उसे सोने की चेन दिखाने लगा तो उसने अपनी पिस्टल निकाली। पिस्टल की नोक पर वह मौके से सोने की चेन से भरा हुआ डिब्बा लेकर फरार हो गया।
दिनदहाड़े हुई घटना के बाद मेरठ रेंज के IG भी मौके पर पहुंचे। वहीं, एसएसपी, एसपी समेत तमाम अमला भी मौके पर पहुंच गया। मुरारीलाल पेच मोहल्ला निवासी मनीष बंसल की पदम सिंह गेट पर ललित ज्वेलर्स के नाम से शॉप है। मनीष के मुताबिक, शनिवार दोपहर वह अपने तीन साथियों के साथ शॉप पर बैठा हुआ था। दो अन्य युवक शॉप में काम करते है। शनिवार लगभग 11ः30 बजे मास्क लगाकर एक युवक शॉप पर पहुंचा था।
उसने ज्वेलर्स से सोने की चेन दिखाने को कहा। उन्होंने युवक को चेन दिखानी शुरू कर दी। तभी उसका फोन आ गया और वह किसी दूसरे मोबाइल बात करने लगा। बताया गया है कि पांच मिनट बाद वह कुर्सी से उठा और पिस्टल निकाल ली। इतनी देर में कोई कुछ समझ पाता, वह पास में रखे सोने की चेन से भरे हुए डिब्बे को लेकर फरार हो गया। आरोपी की शॉप से करीब 200 मीटर की दूरी पर ढोरी मोहल्ले में खड़ी बाइक से फरार हुआ था। एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।