करौली के बाद कानपुर में खौफनाक वारदात, बदमाशों ने बाप-बेटे पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
उत्तर प्रदेश के कानपुर में आपसी विवाद को लेकर बदमाशों ने बाप-बेटे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस घटना के तहत आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।;
उत्तर प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर पहुंचता नजर आ रहा है। पहले बलिया में बीजेपी नेता के द्वारा एक बेगुनाह व्यक्ति की हत्या और अब कानपुर जिले में कुछ बदमाशों ने एक बाप-बेटे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। स्थानीय लोगों ने मौके पर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां दोनों का इलाज चल रहा है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां पी़ड़ित की पत्नी के बयान पर हमले में शामिल तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। साथ ही मौके पर से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, यहां दो परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। यह विवाद महज चार फीट जमीन के लिए थी। इसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ। जिसमें से एक पक्ष के लोगों ने अपनी बाइक से से पेट्रोल निकालकर बोरे में डाल दूसरे पक्ष पर फेंक दिया और आग लगा दी।
जिससे दूसरे पक्ष में शामिल बाप-बेटे बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी ने बताया कि घटना के तहत पीड़ित की पत्नी ने थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस टीम ने सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
फिलहाल मामले के तहत लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके पहले राजस्थान के करौली जिले में कुछ दंबगों ने एक मंदिर के पुजारी को जिंदा जला दिया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।