ट्रक ड्राइवर ने 112 के व्हाट्सएप नंबर पर योगी सरकार को दी थी धमकी, पुलिस हिरासत में हो रही पूछताछ

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के पक्ष में एक ट्रक ड्राइवर ने व्हाट्सएप नंबर पर अभद्र मैसेज के साथ योगी सरकार को जान से मारने की धमकी दी थी। फिलहाल आरोपी ट्रक ड्राइवर पुलिस के हिरासत में है।;

Update: 2020-09-26 06:02 GMT

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के पक्ष में एक ट्रक ड्राइवर ने व्हाट्सएप नंबर पर अभद्र मैसेज के साथ योगी सरकार को जान से मारने की धमकी दी थी। फिलहाल आरोपी ट्रक ड्राइवर पुलिस के हिरासत में है।

जहां 112 के व्हाट्सएप नंबर पर मिली धमकी के तहत पूछताछ की जा रही है। ट्रक ड्राइवर अमरपाल एटा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को जेल से न छोड़ने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को अभद्र मैसेज के साथ जान से मारने की धमकी दी थी। 

मैसेज के जरिए मिली थी धमकी

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को 9696755113 नम्बर से यूपी 112 सेवा के व्हाट्सएप नम्बर पर कई धमकी भरे मैसेज आए थे। यह मैसेज बुधवार सुबह 9.56 से 10.11 बजे के बीच भेजे गए थे। इस मैसेज के तहत इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी कुमार पांडे की तरफ से केस दर्ज किया गया।

इसके बाद पुलिस टीम 9696755113 नम्बर के जरिए आरोपी तक पहुंचने का काम शुरू कर दिया गया और आखिरकार पुलिस की कोशिश सफल रही। इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि मैसेज के जरिए ड्राइवर ने अपनी पूरी बात कहीं थी।

मैसेज में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का जिक्र

इस मैसेज में उन्होंने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का भी जिक्र किया था। उनका कहना था कि विधायक मुख्तार अंसारी को अगर 24 घंटे के भीतर जेल से रिहा नहीं किया गया तो 25 तारीख यानी शुक्रवार को सरकार को समाप्त कर दिया जाएगा।

अंजनी कुमार का कहना है कि पुलिस की एक टीम ने आरोपी को एटा से गिरफ्तार किया है। फिलहाल ट्रक ड्राइवर से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News