बाहुबली विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह 9 अगस्त तक नजरबंद, विहिप नेताओं के घर पर भी चस्पा किए नोटिस
कुंडा के शेखपुर आशिक गांव में राजा उदय प्रताप सिंह ने बुधवार को धरना शुरू किया था। उन्हें शुक्रवार को हाउस अरेस्ट किया था। अब उनके साथ ही विहिप के दो नेताओं को भी नौ अगस्त तक हाउस अरेस्ट में रखने का आदेश जारी किया गया है।;
जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के कुंडा (Kunda) से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya) के पिता राजा उदय प्रताप सिंह (Raja Uday Pratap Singh) 9 अगस्त की रात 9 बजे तक हाउस अरेस्ट (House Arrest) में रहेंगे। उन्हें बीते शुक्रवार को नजरबंद किया गया था। राजा उदय प्रताप के साथ ही विहिप (Vishwa Hindu Parishad) के दो नेताओं को भी नौ अगस्त रात तक के लिए हाउस अरेस्ट किया गया है। ऐसे में तीनों मोहर्रम के जुलूस (Muharram Procession) संपन्न होने तक घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे। तीनों के घरों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुंडा के शेखपुर आशिक गांव में मोहर्रम के लिए लगे मुस्जिदनुमा गेट के विरोध में राजा उदय प्रताप सिंह ने बुधवार को धरना शुरू किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव की सड़क के आरपार मस्जिदनुमा गेट लगा है ताकि हिंदू इस गेट से ही नीचे होकर गुजरे। उन्होंने कहा कि गेट पर कुछ शब्द लिखे हैं, जिसका अर्थ भी समझ नहीं आता। उन्होंने कहा कि इससे हिंदूओं की आस्था भंग हो रही है। उन्होंने कहा था कि जब तक यह गेट नहीं हटाया जाता, तब तक धरना जारी रहेगा।
भारी भीड़ उमड़ने लगी धरना स्थल पर
राजा उदय प्रताप सिंह के धरने पर बैठने की खबर फैली तो भारी संख्या में लोग धरना स्थल पर पहुंचने लगे। इस दौरान गुरुवार की रात को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और राजा उदय प्रताप सिंह के साथ खाना खाया। इसके बाद उन्होंने राजा प्रताप सिंह से धरना समाप्त करने की अपील की, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया कि वो धरने से नहीं उठेंगे। इस पर दोनों अधिकारियों को लौटना पड़ा। अगले दिन शुक्रवार को उदय प्रताप सिंह को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। ,
अब नौ सितंबर तक रहेंगे घर में नजरबंद
अब प्रशासन ने फैसला लिया है कि जब तक मुहर्रम जुलूर्स समाप्त नहीं होता, तब तक राजा उदय प्रताप सिंह नजरबंद रहेंगे। इसके साथ ही शाहपुर गांव के विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल काशी प्रांत के कार्यकारी जिलाध्यक्ष जुगनू विश्वकर्मा, विभाग पालक अधिकारी मोहनलाल को भी हाउस अरेस्ट किया गया है। तीनों को नौ सितंबर की रात नौ बजे के बाद ही घर से बाहर आ पाएंगे। उनके घरों के बाहर इस संबंध में नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। शेखपुर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।