मुख्तार अंसारी ने यूपी आने से बचने के लिए अपनाया पुराना पैंतरा, मोहाली कोर्ट से लगा झटका

मोहाली कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के खिलाफ मामले की सुनवाई 12 अप्रैल को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराने के आदेश दिए हैं।;

Update: 2021-04-02 08:26 GMT

उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को पंजाब की मोहाली कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। यूपी की जेल में जाने से बचने के लिए शुरू से खराब सेहत का हवाला देकर राहत लेते आए अंसारी ने फिर से यह पैंतरा आजमाया था, लेकिन इस बार कामयाब नहीं हो सका। मोहाली कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की खराब सेहत के दावे वाले याचिका को खारिज कर दिया। साथ ही, आदेश दिया कि 12 अप्रैल को अगली सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्तार अंसारी ने मोहाली कोर्ट में अर्जी लगाकर अपनी खराब सेहत का हवाला दिया था। अंसारी ने अपने लिए एक मेडिकल बोर्ड के गठन की भी मांग अर्जी में की थी। अंसारी हमेशा खराब सेहत का हवाला देकर यूपी भेजे जाने से बचता आया है। यहां तक कि पंजाब सरकार ने भी हमेशा उसके दावों का समर्थन किया था। अब अंसारी को उम्मीद थी कि वो दोबारा इस पुराने पैंतरे को आजमा कर यूपी की जेल में जाने से बच जाएगा, लेकिन मोहाली कोर्ट से अर्जी खारिज होने के बाद उसकी तमाम उम्मीदों पर पानी फिर गया।

अगली सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से

मुख्तार अंसारी पर मोहाली में दर्ज केस की सुनवाई 12 अप्रैल को होनी है। मोहाली कोर्ट ने आदेश दिया है कि यह सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाए। सुप्रीम कोर्ट ने 26 मार्च को आदेश दिया था कि पंजाब की जेल में बंद मुख्तार अंसारी को यूपी जेल में भेजा जाए ताकि वह उत्तर प्रदेश में अपने खिलाफ दर्ज मुकद्दमों का सामना कर सके। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद यूपी जेल प्रशासन ने तैयारियां भी शुरू कर दी थी।

मुख्तार अंसारी पंजाब में दर्ज केस की सुनवाई के लिए 31 मार्च को मोहाली कोर्ट में पेश हुआ था। कोर्ट ने मामले की सुनवाई 12 अप्रैल तक के लिए टाल दी थी, जिसके बाद मुख्तार अंसारी को रोपड़ जेल भेज दिया गया था। यहां पर उसके खिलाफ एक बिल्डर से दस करोड़ की फिरौती मांगने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज है। 

Tags:    

Similar News