योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा का महबूबा मुफ्ती पर तंज, कहा - पाकिस्तान चली जाएं
उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को सलाह जारी करते हुए कहा कि आप पाकिस्तान चली जाएं।;
उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को एक सलाह जारी की। जिसमें उन्होंने महबूबा मुफ्ती को कहा कि आप पाकिस्तान चली जाएं। दरअसल, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
जिसमें उन्होंने कहा हम किसी भी कीमत पर धारा 370 हटाकर रहेंगे। जब तक धारा 370 को हटा नहीं लेती, तब तक वो कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगी। महबूबा मुफ्ती यहीं नहीं रुकी, इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के अलावा दूसरा कोई झंडा नहीं उठाऊंगी।
जब हमारा ये झंडा वापस आ जाएगा, तभी हम उस भारत के झंडे को भी उठा लेंगे। देश के डाकुओं ने हमारे झंडे को अपने कब्जे में लेकर दबा लिया है। जब तक हमारे झंडे को वापस नहीं कर दिया जाता है, तब तक हम किसी और झंडे को हाथ में नहीं उठाएंगे।
हमारा अपना झंडा हमारे आईन का हिस्सा है। हमारा झंडा तो ये है। उस झंडे से हमारा रिश्ता इस झंडे ने बनाया है। इसी बीच कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का विरोध करने वाली महबूबा मुफ्ती के खिलाफ अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने सलाह दी।
उन्होंने महबूबा मुफ्ती से कहा कि आप पाकिस्तान चली जाएं।