Moradabad Suicide: मुरादाबाद में शख्स ने किया गृह कलह, आहत बेटे ने दी जान, बहु की हालत गंभीर
मुरादाबाद के गांव इमरतपुर फखरुद्दीन निवासी कल्लू शाह के बेटे नाजिम (18) की छह माह पहले क्षेत्र के ही ताहरपुर गांव में मंतशा से शादी हुई थी। जानिये आरोपी पिता ने ऐसा क्या किया, जिससे दोनों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया...;
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में एक शख्स ने अपने बेटे और उसकी पत्नी को प्रताड़ित किया, जिससे परेशान होकर दोनों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। दोनों को गंभीर हालत के चलते अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बेटे की उपचार के दौरान मौत (Death) हो गई। मृतक की पत्नी की हालत गंभीर बनी है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुरादाबाद के गांव इमरतपुर फखरुद्दीन निवासी कल्लू शाह के बेटे नाजिम (18) की छह माह पहले क्षेत्र के ही ताहरपुर गांव में मंतशा से शादी हुई थी। कुल्लू शाह पिछले काफी समय से नाजिम को बेइज्जत कर रहा था। इस बात पर तीन दिन पहले भी उसने नाजिम को बुरी तरह पीटा, जिसके बाद नाजिम अपनी पत्नी के साथ घर छोड़कर चला गया।
बताया जा रहा है कि बुधवार को पति-पत्नी दोनों घर लौट आए। वापस आते समय ही कुल्लू ने फिर से दोनों को डांटना शुरू कर दिया। दोनों पर इस कदर अपशब्द बोले कि आहत होकर दोनों ने ही जहरीला पदार्थ निगल लिया। दोनों की हालत बिगड़ी तो परिजनों को पता चला कि दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। परिजन दोनों डींगरपुर गांव के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन हालत गंभीर बनी रही। यहां उपचार के दौरान नाजिम ने दम तोड़ दिया, जबकि पत्नी मंतशा को गंभीर हालत में इलाज के लिए पहले जटपुरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसको मुरादाबाद रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार की शाम को नाजिम की मां मनीसा बेगम पहुंची और अपने पति कुल्लू को उनके बेटे की मौत और बहु की हालत के लिए जिम्मेदार ठहराया। कहा है कि नाजिम बेहद होनहार था और व्यवहार भी कुशल था। बावजूद इसके कुल्लू लगातार उन्हें परेशान करता, जिससे आहत होकर उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। परिजनों के अलावा पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है। वैज्ञानिक सबूत फॉरेंसिक टीम ने भी जुटा लिए हैं। रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
नाजिम की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नाजिम के शव को देखकर उसकी मां मनीसा बेगम और इकलौती बहन कभी होश में आते और कभी बेसुध होते। पड़ोसियों ने बताया कि केवल एक शख्स की आदत ने पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया है। मंतशा के परिजन दुआ कर रहे हैं कि उनकी बेटी की जान किसी तरह बच जाए। थानाध्यक्ष पवन कुमार का कहना है कि अभी तक घरेलू विवाद बताया गया है। जांच के बाद इसके पीछे की असलियत सामने आ पाएगी।