मुरादाबाद में मंगेतर से शारीरिक संबंध बनाने के बाद युवक ने दूसरी जगह तय किया रिश्ता, पुलिस को बताई चौंकाने वाली वजह

कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती बीकॉम की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।;

Update: 2021-09-01 08:21 GMT

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद Moradabad में रहने वाली एक छात्रा ने हापुड़ Hapur के युवक पर शादी का झांसा देकर कई महीने तक दुष्कर्म (Rape) करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए बयान में युवती ने चौंकाने वाला खुलासा किया। पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी को अरेस्ट (Accused Arrested) कर लिया गया। उसका नाम शाहरुख बताया गया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया कि वह बीकॉम की पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। कुछ महीने पहले उसकी हापुड़ में रहने वाले शाहरुख से सोशल मीडिया पर बात हुई थी। दोनों के बीच मोबाइल नंबर की अदलाबदली हुई और इसके बाद बात करने लगे। पहले दोस्ती हुई और बाद में युवक ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया।

युवती ने बताया कि युवक ने खुद को दिल्ली की एक निजी कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर बताया था। उसका व्यवहार भी अच्छा था, लिहाजा उसने शादी का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। इसके बाद शादी की तारीख भी तय कर ली। युवक ने इसके बाद उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए। वो हमेशा भरोसा दिलाता था कि उससे ही शादी करेगा। कुछ दिन पहले अचानक आरोपी का व्यवहार बदलने लगा।

पीड़िता ने बताया कि युवक के बदले व्यवहार को देखकर जब उसने शादी करने का दबाव बनाना शुरू किया तो वो आनाकानी करने लगा। उसके फोन उठाने बंद कर दिए। इस दौरान पता चला कि वो कहीं और शादी करने जा रहा है। इस पर पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी शाहरुख को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 

Tags:    

Similar News