Moradabad News: सपा सांसद झंडारोहण के दौरान भूले राष्ट्रगान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, यूजर्स ने कहा- शर्मनाक

Moradabad News: गलशहीद पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने वहां मौजूद जिला अध्यक्ष डीपी यादव, महानगर अध्यक्ष शाने अली और अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में झंडारोहण किया। इस दौरान राष्ट्रगान शुरू तो हुआ लेकिन उनके साथ खड़े लोग राष्ट्रगान की एक लाइन गाने के बाद राष्ट्रगान की पंक्तियां ही भूल गए। साथ ही सपा सांसद डॉ. एस टी हसन भी राष्ट्रगान पूरा नहीं गा पाए और किसी से कोई बात किए बगैर वहां से चलते बने।;

Update: 2021-08-16 05:57 GMT

Independence Day 2021 पूरा देश आज आजादी के 75वें साल में कदम रख चुका है। इससे पहले, लोगों ने रविवार को जश्न ए आजादी बेहद धूमधाम से मनाया। वहीं, देश के कौने-कौने में झंडारोहण किया गया। राष्ट गान से पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया। लेकिन इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक वीडियो कल से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो (Video Viral) रहा है। इस वीडियो में मुरादाबाद के एमपी डॉ. एसटी हसन (SP MP ST Hasan) झंडारोहण के दौरान राष्ट्रगाना (National Anthem) नहीं गा सके। इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने जमकर खबर ली है।

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ. एसटी हसन, झंडारोहण के बाद गाए जाने वाले राष्ट्र गान 'जन गण मन' ही भूल गए और अधूरा राष्ट्र गान गाने के बाद बिना कुछ कहे वहां से चले गए। सांसद गलशहीद इलाके में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नवाब मज्जू खां की कब्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धाजंलि देने के लिए पहुंचे थे। इससे पहले गलशहीद पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने वहां मौजूद जिला अध्यक्ष डीपी यादव, महानगर अध्यक्ष शाने अली और अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में झंडारोहण किया।

इस दौरान राष्ट्रगान शुरू तो हुआ लेकिन उनके साथ खड़े लोग राष्ट्रगान की एक लाइन गाने के बाद राष्ट्रगान की पंक्तियां ही भूल गए। साथ ही सपा सांसद डॉ. एस टी हसन भी राष्ट्रगान पूरा नहीं गा पाए और किसी से कोई बात किए बगैर वहां से चलते बने।

ये सब घटना कैमरे में कैद हो चुका था। देर रात सपा सांसद एस टी हसन ने राष्ट्रगान प्रकरण पर अपनी सफाई सोशल मीडिया पर राष्ट्रगान सुनाकर देते हुए कहा कि यौमे आजादी के 75वें जश्न में मुझे इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट बनाया गया था, लेकिन वहां राष्ट्रगान गाने वाली दूसरी टीम थी। जिन्होंने गाते समय कुछ गड़बड़ी कर दी। मैंने टोका भी था। उसके बाद पीछे खड़े लोगों ने राष्ट्रगान पूरा किया और हम वहां से चले गए।

हालांकि लोगों ने ये फैला दिया कि मैं राष्ट्रगान भूल गया, मेरी याददाश्त कमजोर नहीं है, बचपन से राष्ट्रगान गाता आ रहा हूं। वहींए एक यूजर ने कहा कि ये सुनिये और माथा पीट लीजिए। सांसद डॉ. एसटी हसन राष्ट्रगान ही भूल गए। वहां मौजूद सपा जिला अध्यक्ष डीपी यादव, महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू सहित वहां मौजूद किसी को भी राष्ट्रगान याद नहीं था। बमुश्किल जय हे जय हे से राष्ट्रगान पूरा किया।

Tags:    

Similar News