यूपी में कोरोना पीड़ित 15 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले, चुनाव मौसम में सीएम योगी ने तेज की निगरानी

प्रदेश में अब तक 1 लाख 6 हजार 616 एक्टिव केस हो चुके हैं। वहीं 17 लाख 20 हजार 77 अभी तक लोग कोरोना से ठीक होकर स्वास्थ्य लाभ हासिल भी कर चुके हैं।;

Update: 2022-01-17 13:35 GMT

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के नए मरीजों (New Patient) की संख्या 15 हजार से अधिक मिले हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि 12 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ होकर इस कोरोना से मुक्त भी हुए हैं। हालांकि चुनावी मौसम (Election Season) की वजह से कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा होने की आशंका है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) हालात पर पूरी निगरानी भी रखे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 15622 नए मरीज सामने आए हैं। इसी प्रकार 12402 नए मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में अब तक 1 लाख 6 हजार 616 एक्टिव केस हो चुके हैं। वहीं 17 लाख 20 हजार 77 अभी तक लोग कोरोना से ठीक होकर स्वास्थ्य लाभ हासिल कर चुके हैं। अभी तक 15 से 17 साल के बच्चों को अभी तक 54,59,241 कोविड वैक्सीन भी दी जा चुकी है। अब तक 4,09,721 एहतियाती खुराक दी जा चुकी है। पात्र आबादी के 93.89% लोगों को टीके की पहली खुराक और 59.18% आबादी को दूसरी खुराक दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ भी हालात की समीक्षा भी कर रहे हैं। साथ ही लोगों से भी कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करने का आह्वान किया है।

चुनाव मौसम के लिए एहतियात बरतने के आदेश

यूपी में चुनाव मौसम के चलते कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकता है। यही कारण है कि चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को विशेष एहतियात और कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरी तरह से पालन करने का भी आह्वान किया है। हालांकि सपा के साथ ही कांग्रेस ने भी निर्वाचन आयोग पर सवालिया निशान लगाए हैं। दोनों दलों का आरोप है कि कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर बीजेपी नेताओं पर तो कार्रवाई नहीं करते, लेकिन उन पर कार्रवाई होती है।

बता दें कि कल ही छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के नोएडा में डोर टू डोर अभियान के दौरान भारी भीड़ मिलने पर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाया गया था। इस पर भूपेश बघेल के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी। इस पर बघेल ने निर्वाचन आयोग पर सवाल पूछा था कि खुद चुनाव प्रचार करके तरीका बताएं ताकि वे भी उसी का अनुसरण कर सकें। हालांकि बघेल इसके बाद भी पीछे नहीं हटे और आज भी ग्रेटर नोएडा पर जाकर चुनाव प्रचार अभियान जारी ही रखा। 

Tags:    

Similar News