यूपी में ब्लैक फंगस के बढ़ रहे मामले, लखनऊ में चार और मेरठ में एक की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ में अब तक 55 और मेरठ में 50 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान केजीएमयू में चार मरीजों की मौत इस बीमारी के चलते हुई है।;

Update: 2021-05-19 13:39 GMT

उत्तर प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है, वहीं ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक 150 से अधिक मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है। इस बीमारी से लखनऊ में चार और मेरठ में एक व्यक्ति की मौत होने की भी सूचना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ में अब तक 55 और मेरठ में 50 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान केजीएमयू में चार मरीजों की मौत इस बीमारी के चलते हुई है। उधर, मेरठ में मंगलवार को 24 नए मामले सामने आए हैं। ब्लैक फंगस से एक व्यक्ति की मौत हुई है, जिसके बाद जिले में इस बीमारी से अब तक मरने वालों की कुल संख्या तीन हो गई है।

हालांकि मेरठ के जिलाधिकारी के बालाजी ने मंगलवार को ब्लैक फंगस के पांच मरीज भर्ती होने और एक की मौत होने की ही पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जिले में ब्लैक फंगस की घटनाएं बढ़ रही हैं। हमने एलएलआर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में ऐसे मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया है। हमारे पास कुछ एंटिफंगल इंजेक्शन थे। अधिक आपूर्ति के लिए हमारा वाहन आज लखनऊ पहुंचेगा। कल के आंकड़ों के अनुसार 5 मरीज भर्ती और एक की मौत होने की सूचना है। 


Tags:    

Similar News