Mukhtar Ansari का काफिला यूपी में दाखिल, लेकिन रात सफर में ही कटेगी... देखिये वीडियो
उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस पंजाब की रूपनगर (रोपड़) जेल से निकल चुकी है। अंसारी को एंबुलेंस में यूपी लाया जा रहा है। यहां उसे बांदा जेल में रखा जाएगा।;
उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को आज पंजाब की रूपनगर जेल से निकालकर यूपी ले जाया जा रहा है। उसे ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। एंबुलेंस के साथ लंबा काफिला चल रहा है। सुरक्ष के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अंसारी को यूपी की बांदा जेल में रखा जाएगा। इसके बाद अदालत तय करेगी कि उसे आगे किस जेल में रखा जाए।
अपडेट
यूपी में दाखिल हुआ मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लेकर जा रहा काफिला ग्रेटर नोएडा पहुंच गया है। अंसारी की पूरी रात सफर में ही कटने वाली है।
अफजाल ने कहा- बांदा जेल में मुख्तार को चाय में दिया गया था जहर
मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने बड़ा आरोप लगाया है। अफजाल का कहना है कि बांदा जेल में ही उनके भाई को चाय में जहर मिलाकर दिया गया था। अफजाल ने अंसारी पर दर्ज मुकद्दमों के लिए भी बचाव किया। कहा कि मुख्तार के खिलाफ 40-50 मामले होने की फर्जी बातें की जा रही हैं। छोटी-बड़ी धाराओं के 13 मुकदमें एमपी एमएलए कोर्ट इलाहाबाद में विचाराधीन हैं, जिनका परीक्षण होना बाकी है।
सुबह पांच बजे तक बांदा जेल पहुंच जाएगा अंसारी
मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस करनाल पार कर चुकी है। काफिला 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंसारी सुबह चार से पांच बजे के बीच बांदा जेल पहुंच सकता है। काफिले पर जीपीएस से निगरानी रखी जा रही है ताकि रास्ते में जहां भी काफिला रूके तो इसकी जानकारी सीधे आला अधिकारियों को हो जाए।
कुरुक्षेत्र पहुंचने वाला काफिला
मुख्तार अंसारी का काफिला कुरुक्षेत्र से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर है। काफिले के पीछे-पीछे मीडिया की गाड़ियां भी लगी हैं। काफिला जिन भी जिलों से गुजरेगा, वहां अलर्ट पहले से जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्तार अंसारी कई बार अपनी खराब सेहत का हवाला दे चुका है। ऐसे में यूपी पुलिस किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहती। यही कारण है कि उसे एंबुलेंस में लाया जा रहा है। अंसारी एंबुलेंस में लेटा दिखाई दिया है। काफिले में यूपी के चिकित्सकों की एक टीम भी शामिल है।
इससे पहले रूपनगर जेल में मुख्तार अंसारी की यूपी पुलिस को सुपुर्द करने की प्रक्रिया चली। इस दौरान जेल के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा रहा। मुख्तार अंसारी को जिस रास्ते से लाया जाएगा, वहां सुरक्षा निगरानी सुनिश्चित की जा रही है। पुलिस ने जेल के आसपास के क्षेत्र में भी गश्त बढ़ा दी है। किसी को भी बिना अनुमति प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं है। यहां तक कि जेल के बाहर सड़क पर लगाए गए बेरिकेट्स के पास से मीडियाकर्मियों को भी पीछे हटा दिया गया।
बता दें कि अंसारी ने यूपी क की जेल में आने से बचने के लिए पिछले दिनों भी अपनी खराब सेहत का हवाला देकर मोहाली कोर्ट में अर्जी लगाई थी। अंसारी को उम्मीद थी कि हर बार की तरह इस बार भी उसका यह पैंतरा काम कर जाएगा, लेकिन मोहाली कोर्ट ने अर्जी खारिज कर उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। यही नहीं, कोर्ट ने आदेश दिया था कि 12 अप्रैल को अगली सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। इसके बाद से ही तय हो गया था कि अंसारी का अब यूपी आना तय है और आज यह प्रक्रिया पूरी की जा रही है। अंसारी पर मोहाली में एक बिल्डर से दस करोड़ की फिरौती मांगने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज है।
यूपी में संगीन मामले दर्ज, फांसी तक की सजा संभव
मुख्तार अंसारी पर यूपी में संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें उसे उम्रकैद से लेकर फांसी तक की सजा हो सकती है। इनमें से कई मुकद्दमों की सुनवाई तो आखिरी चरण में हैं। प्रयागराज के एमपी एमएलए कोर्ट में मुख्तार पर दस मुकदमे चल रहे हैं, जिनमें डबल मर्डर जैसे संगीन अपराध भी शामिल हैं। उसके खिलाफ चल रहे केसों में से मऊ डबल मर्डर केस की सुनवाई फाइनल स्टेज पर है।
अगस्त 2009 में मऊ के यूनियन बैंक चौराहे पर ए कैटेगरी के बड़े ठेकेदार अजय प्रकाश उर्फ मन्ना सिंह हत्या कर दी गई थी। मन्ना की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि उसके साथी राजेश राय ने बाद में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। मुख्तार पर जेल से हत्या करने का आरोप लगा था। इस मर्डर केस में मन्ना का मुनीम राम सिंह मौर्य चश्मदीद गवाह था। उसकी सुरक्षा के लिए सतीश नाम का एक गनर भी दिया गया था।
साल भर के अंदर ही आरटीओ आफिस के पास राम सिंह मौर्य और गनर सतीश की भी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में भी मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। इस मुकदमे का ट्रायल अब आखिरी दौर में है और तीन-चार सुनवाई के बाद महीने-डेढ़ महीने बाद फैसला आ सकता है। इस मामले में मुख़्तार पर जेल में रहते हुए हत्या की साजिश रचने का आरोप है।
इसके अलावा वाराणसी में कांग्रेस के नेता अजय राय के भाई की हत्या मामले में भी अंसारी पर केस दर्ज है। अंसारी पर हत्या का तीसरा मामला आजमगढ़ जिले में दर्ज है। इस केस में मुख्तार पर आरोप तय होना बाकी हैं। मुख्तार के खिलाफ चौथा मुकदमा हत्या प्रयास का है, जो कि गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में दर्ज हुआ था। इसके अलावा भी कई ऐसे केस दर्ज हैं, जिनका सामना अब इस बाहुबली अंसारी को करना होगा। अंसारी पर इनके अलावा भी कई मुकद्दमे हैं, जिनका अब उसे सामना करना होगा।