UP Politics : बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास के सपा जॉइन करने की अटकलें तेज, बीजेपी ने लगाया बड़ा आरोप
उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह के समाजवादी पार्टी जॉइन करने के बाद हमलावर बीजेपी (BJP) को अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) पर हमला बोलने का बड़ा कारण मिल गया है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) भी किसी भी वक्त सपा जॉइन कर सकते हैं।;
उत्तर प्रदेश के बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी के किसी भी वक्त समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) जॉइन करने की खबरों से प्रदेश की राजनीति तेज हो गई है। मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह पहले ही सपा जॉइन कर चुकी है। ऐसे में अब्बास के पार्टी जॉइन करने की अटकलों से बीजेपी को सपा पर बड़ा निशाना साधने का मौका मिल गया है। वहीं सपा भी तमाम आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी पर भी पलटवार करने से नहीं चूक रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा प्रवक्ता विवेक साइलस ने इस मुद्दे पर कहा कि अगर किसी के पिता पर केस दर्ज है तो जरूरी नहीं कि बेटा भी वैसा ही निकले। उन्होंने कहा कि अब्बास अंसारी के खिलाफ अभी कुछ भी आपराधिक मामला सामने नहीं आया है। वो पार्टी में शामिल होंगे या नहीं, इसका फैसला पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ कोर कमेटी करेगी। उन्होंने दोहराया कि सपा किसी भी ऐसे व्यक्ति को पार्टी जॉइन नहीं कराएगी, जो कि आपराधिक छवि का हो।
वहीं भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने सपा किसी भी तरह सत्ता में आना चाहती है। एक वक्त था, जब अखिलेश ने मुख्तार अंसारी परिवार के सपा में शामिल होने पर विरोध दर्ज कराया था और आज उसी परिवार के सदस्यों को पार्टी जॉइन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सपा का व्यक्तिगत मामला है, लेकिन जनता के सामने उसकी हकीकत आ गई है।
बता दें कि यूपी बीजेपी के खिलाफ सपा मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव जहां जमीन पर उतरकर बीजेपी के खिलाफ घेराबंदी कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया से भी लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। अखिलेश यादव कह चुके हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए किसी भी दल के साथ गठबंधन को तैयार हैं। यहां तक कि उन्होंने अपने चाचा शिवपाल की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से गठबंधन के सवाल की भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी। ऐसे में मुख्तार अंसारी परिवार को सपा जॉइन कराने पर बीजेपी को अखिलेश यादव पर जोरदार प्रहार करने का मौका मिल गया है। उम्मीद है कि जल्द ही इस पर पार्टी अध्यक्ष की भी प्रतिक्रिया सामने आएगी।