'अखिलेश यादव समाज में फैला रहे नफरत'... मुलायम सिंह के समधी हरिओम ने जमकर शिवपाल को सराहा
सपा संरक्षक मुलायम सिंह के समधी हरिओम यादव ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। साथ ही उन्होंने प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव की भी जमकर सराहना की ।;
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के समधी हरिओम यादव (Hariom Yadav) ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। उनका कहना है कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) हर तरफ नफरत फैला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर अखिलेश नहीं सुधरते तो सपा का पतन हो जाएगा। यही नहीं, हरिओम यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) के अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की जमकर सराहना भी की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ही हरिओम यादव ने बीजेपी जॉइन कर ली थी। हरिओम ने कहा कि उन्होंने शिवपाल यादव से भी कहा था कि मेरे साथ बीजेपी में शामिल हो जाएं। उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी। शायद उन्हें लगा होगा कि सपा और परिवार में सम्मान मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
हरिओम यादव ने कहा कि सपा पतन की ओर जा रही है। अखिलेश यादव पार्टी के साथ परिवार में टूट है। समाज में भी नकारात्मकता फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को बहुत अहंकार है। मुझे पता था कि इस अहंकार की वजह से जनता पहले जान चुके हैं, लिहाजा जानते थे कि वे कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। शिवपाल से जुड़े एक सवाल पर हरिओम यादव ने कहा कि मेरा प्रयास है कि शिवपाल यादव जल्द बीजेपी जॉइन कर लें ताकि 2024 चुनाव के लिए तैयारियां शुरू करा सकें।
बता दें कि हरिओम यादव को फिरोजाबाद जिले के कद्दावर नेता के रूप में जाना जाता था। उनका असर छह विधानसभाओं पर है। हरिओम यादव सपा के विधायक रह चुके हैं। सैफई और इटावा के कुछ इलाकों में भी उनकी अच्छी पकड़ है। हरिओम यादव के भाई राम प्रकाश की बेटी मृदुला यादव की शादी मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह यादव के बेटे रणवीर सिंह से हुई थी। ऐसे में हरिओम यादव मृदुला की शादी के बाद रिश्ते में मुलायम सिंह यादव से समधी बन गए हैं।