UP Election 2022: बीजेपी में शामिल हुईं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा, जेपी नड्डा ने किया स्वागत, सीएम योगी से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अगले महीने से 7 चरणों में शुरू होने जा रहे हैं। इससे पहले बुधवार को समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं।;
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Election 2022) अगले महीने से 7 चरणों में शुरू होने जा रहे हैं। उससे पहले समाजवादी पार्टी (SP) और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर में कार्यक्रम के दौरान यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा है। पार्टी में शामिल होने के बाद अपर्णा बिष्ट यादव ने सीएम योगी से मुलाकात की और वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उनका स्वागत किया।
अपर्णा यादव ने 10 बजकर 45 मिनट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईँ। अपर्णा यादव ने 2017 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ा था लेकिन रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं।
कौन हैं अपर्णा यादव?
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक की पत्नी हैं अपर्णा यादव। साल 2017 में लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उन्हें बीजेपी की रीता को बहुगुणा जोशी ने हराया था। अखिलेश यादव ने भी उनके लिए प्रचार किया था. जोशी के सांसद चुने जाने के बाद हुए उपचुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। अपर्णा मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी, यूके से पोस्ट ग्रेजुएट हैं। साल 2010 में मुलायम सिंह के बेटे प्रतीक यादव से शादी की थी। इसके अलावा इंटरनेशनल रिलेशंस एंड पॉलिटिक्स में एमए की है और साल 2014 में पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की प्रशंसा भी की थी।